सत्या नडेला और शांतनु नारायण हैदराबाद में पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए

सत्या नडेला और शांतनु नारायण हैदराबाद में पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 12:52 AM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 12:52 AM IST

हैदराबाद, 24 दिसंबर (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण यहां एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए।

हैदराबाद पब्लिक स्कूल (एचपीएस) ने मंगलवार को ‘फ्लाइट ऑफ द ईगल’ नामक एक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक इस संस्था की शताब्दी वर्ष की स्मृति में प्रकाशित की गई है।

एचपीएस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुस्तक का आधिकारिक रूप से एक विशेष कार्यक्रम में विमोचन किया गया। यह पुस्तक स्कूल की शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक उपलब्धियों और सामाजिक प्रभाव की एक शताब्दी पुरानी विरासत पर प्रकाश डालती है। इस मौके पर स्कूल के दो सबसे प्रतिष्ठित पूर्व छात्र माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण मौजूद थे।

भाषा योगेश संतोष

संतोष