छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), सात जनवरी (भाषा) बीड जिले के एक गांव के मारे गए सरपंच संतोष देशमुख के भाई ने बंबई उच्च न्यायालय में दायर अपनी वह याचिका मंगलवार को वापस ले ली जिसमें महाराष्ट्र सरकार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे का मंत्री पद ‘‘रद्द’’ करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख के वकील ने यह जानकारी दी।
याचिकाकर्ता धनंजय देशमुख ने दावा किया था कि मुंडे बीड जिले के एक आपराधिक गिरोह के उस सरगना से जुड़े हुए हैं, जिसने मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई है।
पिछले महीने उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ में दायर याचिका में हत्या मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुंडे को मंत्रिमंडल से हटाने का अनुरोध किया गया था।
वकील ने बताया कि मंगलवार को याचिका वापस ले ली गई।
इससे पहले, संतोष देशमुख के के परिजनों ने मंगलवार को यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और मामले में न्याय की मांग की।
बीड के केज तालुका के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को 9 दिसंबर को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और उन्हें प्रताड़ित कर मार डाला गया।
भाषा
सिम्मी प्रशांत
प्रशांत