नईदिल्ली। #SarkaronIBC24 धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हैं। गुरूवार को चुनावों को लेकर इलेक्शन कमीशन की टीम 3 दिनों के दौरे पर श्रीनगर पहुंची। यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग की। जिसमें देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत कई चुनाव आधिकारी भी मौजूद रहे।
election commission of jammu kashmir assembly election : बैठक में बीजेपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी सहित कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। अब इस पर चुनाव आयोग के एक्शन मोड में आने से ये स्पष्ट है कि जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग जल्द ही इलेक्शन की तारीखों को लेकर ऐलान कर सकता है।
आज हम आपको बताते हैं कि जम्मू कश्मीर के राजनीतिक समीकरण क्या रहे हैं—
जम्मू कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए..
बीजेपी और महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने सरकार बनी..
2018 में बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा, सरकार गिरी ..
5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर दी गई..
2 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख बनाए गए..
जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल के साथ विधानसभा प्रणाली ..
दिसंबर 2023 में SC ने धारा 370 मामले में सुनवाई की..
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के फैसले को सही ठहराया
चुनाव आयोग को सितंबर तक चुनाव कराने के निर्देश दिए ..
ग़ृहमंत्री अमित शाह ने 30 सितबंर से पहले J&K में चुनाव कराने की बात कही..
जम्मू-कश्मीर में EC का दौरा.. 30 सितंबर से पहले होंगे चुनाव
2014 विधानसभा चुनाव परिणाम
बीजेपी 25
पीडीपी 28
नेशनल कॉन्फ्रेंस 15
कांग्रेस 12
निर्दलीय – 3
अन्य 4
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
बीजेपी 2 सीट
नेशनल कॉन्फ्रेंस 2 सीट
निर्दलीय – 1 सीट
Follow us on your favorite platform: