#SarkarOnIBC24: हिन्दू-मुस्लिम पर फिर छिड़ रार… गुलाम नबी के बयान से बढ़ी सियासी तकरार.. देखें ‘सरकार’

  •  
  • Publish Date - August 17, 2023 / 11:43 PM IST,
    Updated On - August 18, 2023 / 12:07 AM IST

नई दिल्ली: गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस से आजाद क्या हुए। उनके हर बयान पर सियासी सरगर्मियां तेज हो जाती है। आज भी आजाद ने हिंदू धर्म पर कुछ ऐसा बोल दिया कि उस पर बवाल हो गया। पूरा मामला इस रिपोर्ट में आपको दिखाते हैं….
गुलाम नबी आजाद ने जब से कांग्रेस का साथ छोड़ा है तब से अब तक कांग्रेस की नीतियों और स्टैंड की आलोचना, उनकी राजनीति का हिस्सा बन चुकी है लेकिन आज गुलाम नबी आजाद ने हिंदू धर्म पर वो कह दिया, जो फिर से सुर्खियों में रहा। (Sarkar On IBC24) गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हिंदू धर्म, इस्लाम से बहुत पुराना है और कश्मीर में 600 साल पहले भी कोई मुसलमान नहीं था। वहां सभी कश्मीरी पंडित थे। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि केवल 10-20 मुसलमान मुगल सेना का हिस्सा बनकर भारत आए थे, बाकी का धर्म परिवर्तन कर दिया गया।

21 से आगाज, कितने रखेंगे लाज? भाजपा के टशन पर कांग्रेस का तंज 

अब गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है…एक तरफ जहां बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस से दूर होकर उनके मुंह से सच निकल रहा है तो कांग्रेस का कहना है कि गुलाम नबी आज़ाद, पीएम मोदी औऱ नड्डा की भाषा बोल रहे हैं।

39 की तैयारी, कितनी दमदार उम्मीदवारी? चुनाव की घोषणा से भाजपा ने क्यों किया उम्मीदवारों का ऐलान?

आपको बता दें कि राहुल गांधी की आलोचना करते हुए पिछले सितंबर को गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई थी। (Sarkar On IBC24) तब लेकर अब तक गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के हर स्टैंड की आलोचना ही की है लेकिन हिंदू धर्म पर उनके इस बयान ने उनके आगे की सियासत की दिशा तय कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें