केरल: Sarada Muraleedharan became Chief Secretary केरल में 1990 बैच की आईएएस अधिकारी शारदा मुरलीधरन राज्य की नई मुख्य सचिव बनी हैं। दरअसल, केरल के निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने 31 अगस्त को अपना पद अपनी पत्नी शारदा मुरलीधरन को सौंप दिया और वे रिटायर हो गए। केरल राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी आईएएस अधिकारी ने अपनी पत्नी को ही मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
Sarada Muraleedharan became Chief Secretary आपको बता दें कि केरल सरकार ने 21 अगस्त को मुरलीधरन की नियुक्ति की थी। इससे पहले वो केरल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थी। वेणु और शारदा मुरलीधरन दोनों ही 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, वेणु अपनी पत्नी से कुछ महीने बड़े हैं। मुरलीधरन, जिनका विभिन्न विभागों में एक विशिष्ट करियर रहा है, उन्होंने इस बदलाव को एक अजीब अनुभव बताया, खासकर तब जब वह अपने पति की सेवानिवृत्ति के बाद अगले आठ महीनों तक सेवा में बनी रहेंगी।
इस बदलाव के बाद कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने तारीफ की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है। शशि थरूर ने लिखा कि ‘भारत में पहली बार (जहां तक याद आता है), केरल के निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ वी वेणु ने तिरुवनंतपुरम में सचिवालय में एक औपचारिक हैंडओवर समारोह में अपनी पत्नी शारदा मुरलीधरन को मुख्य सचिव का पद सौंपा।’
For the first time in India (at least as far as anyone can remember!), Kerala’s outgoing ChiefSecretary, Dr V, Venu, handed over the CS’s post to his wife, Sarada Murlidharan, at a formal handover ceremony at the secretariat in Thiruvananthapuram. Both are IAS officers of the… pic.twitter.com/E0nZmDDIWi
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 1, 2024
➡️केरल में आईएएस अधिकारी शारदा मुरलीधरन को राज्य की नई मुख्य सचिव बनाया गया है।
➡️उन्होंने अपने पति के बाद मुख्य सचिव का पद संभाला है।#kerala | #शारदा_मुरलीधरन | #ShardaMuralidharan pic.twitter.com/99wahi3nnR
— IBC24 News (@IBC24News) September 2, 2024
Jharkhand New CM: नतीजों के बाद अब सरकार गठन की…
3 hours agoकार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
3 hours ago