झारखंड में ‘दुर्घटनावश गोली’ चलने से एसएपी जवान की मौत

झारखंड में ‘दुर्घटनावश गोली’ चलने से एसएपी जवान की मौत

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 05:27 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 05:27 PM IST

धनबाद (झारखंड), नौ दिसंबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को कथित तौर पर दुर्घटनावश गोली चलने से विशेष सशस्त्र पुलिस (एसएपी) के एक जवान की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना टुंडी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ शिविर में सुबह करीब आठ बजे हुई।

जवान की पहचान पलामू जिले के लेस्लीगंज निवासी नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई है और वह केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर में तैनात था।

पुलिस अधीक्षक (धनबाद शहर) अजीत कुमार ने बताया कि सिंह की गोली लगने से मौत हुई है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “पुलिस सभी संभावित कोणों से घटना की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उनकी मौत दुर्घटनावश गोली चलने से हुई या किसी अन्य कारण से।”

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय सिंह शिविर के एक कमरे में अकेले थे।

उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनके साथी मौके पर पहुंचे और उन्हें जमीन पर पड़ा पाया।

अधिकारी ने बताया कि सिंह को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत