Sanju Samson Indian Cricket Team : भारतीय क्रिकेटर और राइट हैंड बैट्स मैन संजू सैमसन के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। संजू सैमसन एशिया कप, एशियन गेम्स और अपकमिंग वर्ल्ड कप के स्कॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। संजू सैमसन की जगह पर अब सूर्य कुमार यादव को तवज्जू दी जा रही है। वनडे में सूर्या के आंकड़े काफी खराब हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भी संजू को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया।
Sanju Samson Indian Cricket Team : बता दें कि संजू ने का वनडे औसत 56.72 का रहा है। उन्होंने अपनी 13 पारियों में 3 अर्धशतक भी लगाया है। आखिर क्या वजह है कि इतनी औसतन पारी खेलने के बाद भी संजू को टीम से बाहर रखा जा रहा है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि संजू का निराश होना वाजिब है, मगर भावनाओं से क्रिकेट नहीं खेला जाता है। ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में लगातार परफॉर्म कर रहे हैं, वे अलग डायनमिक लाते हैं।
Sanju Samson Indian Cricket Team : अधिकारी का कहना है कि अभी हमने संजू को थोड़ा और वक्त देने के लिए सोचा है। संजू को अपने आप और काम करने की जरूरत है। ऐसा नहीं है कि हमने संजू को टीम से ही बाहर किया है उनके लिए हमेशा से रास्ते खुले हैं। मगर अभी थोड़ा सा वेट करने की जरूरत है।