Sanju Samson Indian Cricket Team: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को BCCI ने दिया बड़ा झटका…! अब कभी नहीं खेल पाएगा भारत के लिए क्रिकेट, यहां जानें पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - September 20, 2023 / 01:15 PM IST,
    Updated On - September 20, 2023 / 01:15 PM IST

Sanju Samson Indian Cricket Team : भारतीय क्रिकेटर और राइट हैंड बैट्स मैन संजू सैमसन के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। संजू सैमसन एशिया कप, एशियन गेम्स और अपकमिंग वर्ल्ड कप के स्कॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। संजू सैमसन की जगह पर अब सूर्य कुमार यादव को तवज्जू दी जा रही है। वनडे में सूर्या के आंकड़े काफी खराब हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भी संजू को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया।

यह भी पढ़ेंः Gwalior News: ग्वालियर में हड़ताल पर ऑटो-टेंपो चालक, प्रशासन के सामने रखी अपनी ये मांग, जानें 

Sanju Samson Indian Cricket Team : बता दें कि संजू ने का वनडे औसत 56.72 का रहा है। उन्होंने अपनी 13 पारियों में 3 अर्धशतक भी लगाया है। आखिर क्या वजह है कि इतनी औसतन पारी खेलने के बाद भी संजू को टीम से बाहर रखा जा रहा है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि संजू का निराश होना वाजिब है, मगर भावनाओं से क्रिकेट नहीं खेला जाता है। ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में लगातार परफॉर्म कर रहे हैं, वे अलग डायनमिक लाते हैं।

यह भी पढ़ेंः SSC CGL tier 1 Result Out: SSC CGL टियर 1 का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक चेक करें कट-ऑफ 

Sanju Samson Indian Cricket Team : अधिकारी का कहना है कि अभी हमने संजू को थोड़ा और वक्त देने के लिए सोचा है। संजू को अपने आप और काम करने की जरूरत है। ऐसा नहीं है कि हमने संजू को टीम से ही बाहर किया है उनके लिए हमेशा से रास्ते खुले हैं। मगर अभी थोड़ा सा वेट करने की जरूरत है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें