Next Chief Justice Sanjiv Khanna : संजीव खन्ना होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस.. 10 नवंबर को संभालेंगे पदभार, CJI चंद्रचूड़ ने की सिफारिश

Next Chief Justice Sanjiv Khanna : मिली जानकारी के मुताबिक SC के अगले ‘सुप्रीम’ जस्टिस खन्ना होंगे, जिनके नाम की सिफारिश CJI ने की है।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 07:07 AM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 07:07 AM IST

नई दिल्ली। Next Chief Justice Sanjiv Khanna : मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। उनके कार्यकाल में महज कुछ सप्ताह शेष हैं। इस बीच उन्होंने अगले चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक SC के अगले ‘सुप्रीम’ जस्टिस खन्ना होंगे, जिनके नाम की सिफारिश CJI ने की है। जस्टिस खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनका कार्यकाल करीब 6 माह का होगा। वह 13 मई 2025 तक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की कुर्सी पर बने रहेंगे। फिलहाल जस्टिस संजीव खन्ना अभी सुप्रीम कोर्ट में जज की भूमिका में हैं।

read more : Haryana Oath Ceremony : आज दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे नायब सैनी, PM मोदी समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल 

Next Chief Justice Sanjiv Khanna : बता दें कि केंद्र सरकार ने स्थापित नियमों के तहत सीजेआई से पिछले शुक्रवार को अनुरोध किया था कि वह अपने उत्तराधिकारी का नाम सुझाएं। इसी के जवाब में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने यह सिफारिश की है। जस्टिस संजीव खन्ना भारतीय न्यायपालिका में अपनी निष्पक्षता और कानूनी विद्वता के लिए जाने जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट में प्रोन्नत होने से पहले वह दिल्ली हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं। उन्हें 18 जनवरी, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। जस्टिस खन्ना सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस हंसराज खन्ना के भतीजे हैं।

 

जस्टिस संजीव खन्ना का परिचय

जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ है। सीजेआई के पिता जस्टिस देव राज खन्ना भी दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी मां सरोज खन्ना एलएसआर डीयू में लेक्चरार थीं। यहीं से उन्होंने अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की है। साल 1980 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी। इसके बाद डीयू से लॉ में एडमिशन लिया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp