शिवसेना से राजयसभा उम्मीदवार होंगे संजय राउत और संजय पवार, गुरूवार को दाखिल करेंगे नामांकन

Sanjay Raut and Sanjay Pawar to be Rajya Sabha candidates : 10 जून को होने वाले राजयसभा चुनाव के लिए शिवसेना इस बार दो उम्मदीवार उतारने जा

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 06:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुंबई। Sanjay Raut and Sanjay Pawar to be Rajya Sabha candidates : 10 जून को होने वाले राजयसभा चुनाव के लिए शिवसेना इस बार दो उम्मदीवार उतारने जा रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवसेना की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के पहले उम्मीदवार वह है और दूसरे उम्मीदवार संजय पवार होंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

राउत ने मंगलवार को कहा था कि शिवसेना के कोल्हापुर जिला अध्यक्ष संजय पवार 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के दूसरे उम्मीदवार होंगे। संजय पवार की उम्मीदवारी से पूर्व सांसद संभाजी छत्रपति को झटका लगेगा जो अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांग रहे थे।

यह भी पढ़े : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 

Sanjay Raut and Sanjay Pawar to be Rajya Sabha candidates : राउत ने कहा कि शिवसेना राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और दोनों पर जीत सुनिश्चित करेगी। राउत लगातार चौथी बार अपनी पार्टी की तरफ से संसद के उच्च सदन जाएंगे।

राउत ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिवसेना नेताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा की और यह तय किया गया है कि संजय पवार और मैं बृहस्पतिवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अब संभाजी छत्रपति का समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है।’’

यह भी पढ़े : भीख मांगकर गुजारा करता था स्वीपर, जब सच्चाई सामने आई तो उड़े सबके होश 

नामांकन दाखिल करते समय मौजूद रहेंगे सीएम ठाकरे

Sanjay Raut and Sanjay Pawar to be Rajya Sabha candidates : राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकरे नामांकन पत्र दाखिल करते समय मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना पार्टी उम्मीदवारों को टिकट देने पर कायम रही है और हमने कई बार संभाजी को भी इसकी सूचना दी है।’’

संभाजी छत्रपति के खिलाफ शिवसेना के लड़ने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘हम उनके खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं। हम उनका सम्मान करते हैं। हमारे पास दो सीटें जीतने के लिए विधानसभा में पर्याप्त संख्या है, इसलिए हमने संजय पवार को भी मैदान में उतारा है।’’

यह भी पढ़े : पेट दर्द लेकर अस्पताल पहुंची ये महिला, डॉक्टरों ने कही ऐसी बात, महिला बोली – मुझे नहीं हुआ कभी अहसास 

संभाजी छत्रपति को राष्ट्रपति कोटे से किया था राजयसभा के लिए मनोनीत

Sanjay Raut and Sanjay Pawar to be Rajya Sabha candidates : इससे पहले संभाजी छत्रपति को राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीट के लिए 10 जून को मतदान होगा, जिसमें विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास अपने दो उम्मीदवारों को निर्वाचित कराने के लिए पर्याप्त संख्या होगी।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के पास एक-एक सीट पर जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त वोट हैं, जबकि साथ में तीनों दल छठी सीट भी जीत सकते हैं, जिसके लिए शिवसेना ने दावेदारी जताई है।

यह भी पढ़े : जाने कौन है यासीन मलिक, जिसकी गिरफ्तारी पर तिलमिलाया पूरा पाकिस्तान 

महाराष्ट्र से राज्यसभा के छह सदस्यों-पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे और विकास महात्मे (तीनों भाजपा से), पी चिदंबरम (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा) और संजय राउत (शिवसेना) का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है।