संजय निषाद ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठता समारोह पर टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की आलोचना की

संजय निषाद ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठता समारोह पर टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 07:32 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 07:32 PM IST

प्रयागराज, 29 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ राजग के घटक दल निषाद पार्टी के प्रमुख और मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की।

गांधी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के बरवाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अयोध्या में लोकसभा चुनाव हार गई, क्योंकि “अमिताभ बच्चन, अंबानी और अदाणी’ को राम मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन ‘किसी गरीब, मजदूर या किसान’ को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया गया था।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘वहां नाच-गान हो रहा था।’

यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं द्वारा राहुल गांधी के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, “विपक्ष के पास बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं है। अगर वे लोग विदेश जाते हैं तो क्या वहां पढ़ने जाते हैं। ये विदेश किस लिए जाते हैं, इनके परिवार के लोगों का पूरा इतिहास रहा है। सोशल मीडिया ढेरों वीडियो से भरा पड़ा है।”

उन्होंने कहा, “जो जिन चीजों में शामिल रहता है, वह सोचता है कि दूसरा भी वैसा ही है।”

मंत्री ने कहा कि वह कुछ वर्गों को खुश करने के लिए ऐसी बयानबाजी करते हैं।

निषाद ने कहा, “भाजपा सरकार में मुसलमान भी योजनाओं का लाभ लेकर कांग्रेस से दूर हो रहा है। अब दंगा फसाद नहीं हो रहा है।”

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान