Sanjay Dutt Reached Bageshwar Dham: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शनिवार शाम को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन किए और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। बताय गया कि शनिवार शाम चार बजे मुंबई से अभिनेता संजय दत्त हवाई जहाज से निकले थे, जिसके बाद वह 6.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां पर धाम परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
अभिनेता संजय दत्त ने बागेश्वर धाम को देश और दुनिया की लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र बताते हुए कहा कि, यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं, महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं। यह देश और दुनिया की लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है, यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं।
Sanjay Dutt Reached Bageshwar Dham: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बागेश्वर धाम आकर कहा कि महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं, उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छे वक्त में से एक है और मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा। यह अद्भुत स्थान है, बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस स्थान पर बनी हुई है।
बागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता संजय दत्त
बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के किए दर्शन
पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से लिया आशीर्वाद#BageshwarDham #bageshwardhamsarkar #DhirendraShashtri #SanjayDutt #Khajuraho #MadhyaPradesh @duttsanjay @bageshwardham pic.twitter.com/bqRjdYUWP3 — IBC24 News (@IBC24News) June 16, 2024