गुरुग्राम में सीवेज टैंक की सफाई करते वक्त सफाईकर्मी की मौत

गुरुग्राम में सीवेज टैंक की सफाई करते वक्त सफाईकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 10:06 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 10:06 PM IST

गुरुग्राम, 27 जून (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक सीवेज टैंक की सफाई करते वक्त एक सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंगलवार शाम को हुई इस दुर्घटना में दो अन्य सफाईकर्मी बेहोश हो गए थे।

ठेकेदार मुमकीम अली ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले नूर इस्लाम, अनरुल और चंदन दास को सेक्टर 47 स्थित सीवेज टैंक की सफाई के लिए काम पर रखा था।

इस्लाम की पत्नी मौसमी ने बताया कि सेक्टर 49 की झुग्गी बस्ती में रहने वाला इस्लाम सफाई करते समय टैंक में गिर गया, जिसे बचाने के लिए अनरुल और दास भी टैंक के अंदर चले गए लेकिन जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इस्लाम को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अनरुल और दास का इलाज किया जा रहा है।

मौसमी ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया, जिसके कारण उनके पति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को सदर थाने में ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल