सैंड्रा थॉमस ने फिल्म निर्देशक बी उन्नीकृष्णन और निर्माता एंटो जोसेफ पर मामला दर्ज कराया

सैंड्रा थॉमस ने फिल्म निर्देशक बी उन्नीकृष्णन और निर्माता एंटो जोसेफ पर मामला दर्ज कराया

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 01:21 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 01:21 PM IST

कोच्चि, 24 जनवरी (भाषा) फिल्म निर्देशक बी उन्नीकृष्णन और निर्माता एंटो जोसेफ के खिलाफ निर्माता सैंड्रा थॉमस को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने सैंड्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा कि थॉमस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के मुद्दों के समाधान के लिए गठित हेमा समिति से संपर्क करने के बाद उन्हें फिल्म उद्योग से बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है। मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान के लिए यह समिति गठित की गयी है।

उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया कि, कोच्चि में निर्माता संघ की एक बैठक के दौरान उनका अपमान किया गया।

केरल फिल्म निर्माता संघ से सैंड्रा के निष्कासन ने पहले ही विवाद खड़ा कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि, केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ (एफईएफकेए) के महासचिव उन्नीकृष्णन और एंटो पर बीएनएस की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, उन्नीकृष्णन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैंने कहीं भी ऐसा नहीं कहा कि सैंड्रा को बाहर रखा जाना चाहिए। उन्हें गलतफहमी हो गयी है।’

थॉमस ने हालांकि कहा कि वह कानूनी कार्रवाई जारी रखेंगी।

भाषा प्रशांत

प्रशांत