Sudarshan Patnaik: रेत कलाकार ने रूस में चमकाया भारत का नाम, इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार |Sudarshan Patnaik

Sudarshan Patnaik: रेत कलाकार ने रूस में चमकाया भारत का नाम, इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार

Sudarshan Patnaik: रेत कलाकार ने रूस में चमकाया भारत का नाम, इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार

Edited By :  
Modified Date: July 13, 2024 / 03:32 PM IST
,
Published Date: July 13, 2024 2:30 pm IST

Sudarshan Patnaik: नई दिल्ली। ओडिशा के विश्व स्तर पर प्रशंसित रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रूस में भारत का नाम रोशन किया है। सुदर्शन ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता है। इस खास मौके पर सुदर्शन पटनायक का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उनको पुरस्कार मिल रहा है। इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Read More: Kalki 2898 AD Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस में बजा ‘कल्कि 2898 एडी’ का डंका, 15 दिनों में किया 1000 करोड़ से भी ज्यादा का शानदार कलेक्शन 

बनाई थी 12 फीट की रेत की मूर्ति

बता दें कि प्रतियोगिता में सुदर्शन पटनायक ने महाप्रभु जगन्नाथ के रथ और उनके भक्त बलराम दास की 12 फीट की रेत की मूर्ति बनाई थी। कैप्शन में उन्होंने नमस्कार!, महाप्रभु जगन्नाथ भी लिखा था। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में इंटरनेशनल गोल्डन सैंड मास्टर चैंपियनशिप का आयोजन 4-12 जुलाई को किया गया था। इस प्रतियोगिता का थीम इतिहास, पौराणिक कथाओं और परियों की कहानी था, जिसमें दुनिया भर के 21 मास्टर सैंड आर्टिस्ट ने भाग लिया, जिसमें पटनायक भारत से एकमात्र प्रतिभागी थे।

Read More: Amarwara By-Election Result : कमलनाथ के गढ़ में फिर खिला ‘कमल’, अमरवाड़ा में लहराया भाजपा का परचम, कमलेश शाह ने इतने वोटों से दर्ज की जीत 

सीएम माझी ने दी बधाई

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रूस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सुदर्शन को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदर्शन की अद्वितीय प्रतिभा ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई है और ओडिशा को भी गौरवान्वित किया है। माझी ने कहा कि इस प्रख्यात रेत कलाकार ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने हुनर ​​का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, कि हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।

Read More: Dulha Dulhan ka Video: दुल्हन कभी नहीं भूल पाएगी अपनी विदाई, उफनती नदी को पार कर पहुंची ससुराल, देखिए नाव में सवार दूल्हा-दुल्हन का वीडियो

सुदर्शन पटनायक से जुड़े किस्से

समुद्री लहरों के बीच पले-बढ़े और स्कूली शिक्षा से वंचित रहे सुदर्शन ने स्वाध्याय, इच्छाशक्ति और जुनून के तीन सूत्रों को अपनाकर खुद का संधान और रचना की। उनका कोई गुरु नहीं है। समाज, राजनीति, पर्यावरण और आतंकवाद जैसे जरूरी और ज्वलंत मसलों पर बनाई जाने वाली ओडिसा के पुरी से ताल्लुक रखने वाले पटनायक की कलाकृतियां चर्चा का विषय बनती रही हैं। सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई शिव-पार्वती की मूर्ति सबसे पहले लोकप्रिय हुई थी। इसके बाद सुदर्शन ने अपनी क्षमताओं को और तराशना शुरू किया और लोगों द्वारा खूब सराहा जाने लगा।

Read More: Lado Protsahan Yojana : छात्राओं के लिए खुशखबरी..! इस योजना के तहत मिलेंगे 2 लाख रुपए, यहां देखें पूरी जानकारी 

200 रुपए में चलता था 6 लोगों का परिवार

बता दे कि सुदर्शन को 1997 में इंग्लैंड जाने का मौका मिला फिर उसके बाद 1998 में विश्वकप क्रिकेट के दौरान इंग्लैंड में मूर्तिकारी की और मेरा यही काम दुनिया में चर्चा का विषय बना। भारतीय मीडिया में सुदर्शन का काम तब दिखा, जब विदेशी मीडिया से सूचना मिली कि भईया, ये प्रतिभा आपके ही मुल्क की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुदर्शन की दादी रेलवे स्टेशन पर नौकरी करती थीं। काम के बदले उन्हें 200 रूपए मासिक मिलते थे। परिवार में कुल 6 लोग थे, जिसमें सुदर्शन समेत चार भाई-बहन, मां और दादी थी। वहीं, पिता उनके साथ नहीं रहते। इतना ही नहीं वो खाने-खर्चे का भी पैसा नहीं देते। 200 रुपए में परिवार के इतने लोगों का पोषण बहुत मुश्किल था।

Read More: Arvind Kejriwal health Update: ‘कोमा में जा सकते हैं सीएम अरविंद केजरीवाल…दिन ब दिन हो बिगड़ रही तबीयत’ सांसद संजय सिंह ने मीडिया के सामने किया खुलासा

नौकरी का काम करते थे सुदर्शन 

परिवार चलाने के लिए सुदर्शन की मां ने एक पड़ोसी के यहां उसे काम पर रखवा दिया। यह 1989-90 के आसपास की बात रही होगी। मैं वहां घरेलू नौकर के रूप में रखा गया। सुबह और शाम काम अधिक रहता, दोपहर में थोड़ा समय मिलता। इस बीच वो समुद्र की ओर निकल लेता और रेत बटोरकर कुछ-कुछ आकृतियां बनाते थे। सुदर्शन ने बताया कि इस काम में उनका मन लगता, आनंद आता और कोई देखकर थोड़ी तारीफ कर देता तो दिल बाग-बाग हो जाता था। धीरे-धीरे सुदर्शन को उसकी कला से पहचान मिलने लगी और उसी कला को मिखारने 1994 में सुदर्शन सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना की और अब उनकी कोशिश है कि इसे एक लोकप्रिय सांस्कृतिक माध्यम के रूप में विकसित किया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers