Samvida Karmchari Permanent Order and Notification | संविदा कर्मचारी नियमितीकरण

Samvida Karmchari Permanent Order: संविदा कर्मचारियों को परमानेंट करने पर फैसला एक-दो दिनों में!.. कैबिनेट की बैठक में CM दे सकते हैं प्रस्ताव को हरी झंडी

Samvida Karmchari Permanent Order and Notification बात करें संविदा कर्मचारियों कि राज्य में हजारों अनियमित कर्मचारी लम्बे समय से अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है। इनमें शिक्षा विभाग से लेकर स्वास्थ्य और नगरीय निकाय के कर्मचारी शामिल है।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 04:52 PM IST
Published Date: December 3, 2024 4:52 pm IST

रांची: पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। हेमंत सोरेन की अगुवाई वाल जेएमएम ने अपने दम पर ही रिकॉर्ड 34 सीटों पर कब्जा जमाया था। (Samvida Karmchari Permanent Order and Notification) इसी तरह उनके गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 16, राजद को 4 जबकि सीपीआई (एम-एल) को दो सीटें हासिल हुई थी। इस तरह झामुमों ने राज्य में वापसी के भाजपा के मंसूबो को चकनाचूर कर दिया।

Read More: CTET Admit Card 2024 Exam City Download Link: CBSE ने जारी किया CTET Exam का प्री एडमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

contract employees regularization

तीन दिन पहले ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि किसी भी मंत्री ने शपथ नहीं ली यानी उनके मंत्रिमंडल का विस्तार अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि जेएमएम की तरफ से मंत्रीं के लिए कांग्रेस और राजद से विधायकों के नाम मांगे गए है। नाम फाइनल होते ही मंत्रिमंडल शामिल मंत्रियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। (Samvida Karmchari Permanent Order and Notification) सूत्रों का दवा यह भी है कि इस विस्तार के तत्काल बाद हेमंत कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की जाएगी। यह बैठक 5 या 6 दिसंबर को रांची में संपन्न हो सकती है।

चुनावी वादों पर मुहर

इस बीच अब हेमंत सोरेन पर राज्य भर के लोगों की नजर टिकी हुई है। महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के दुसरे वर्ग खुद के लिए किये गए वादों को लेकर सरकार की तरफ उम्मीदों भरी नजर से देखा रहे है।

बात करें झामुमों के चुनावी वादों की तो हेमंत सोरेन ने अपने फ्लैगशिप योजना मैय्या सम्मान योजना की राशि में बढ़ोत्तरी की बात कही थी। चुनाव से पहले महिलाओं को 1 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाती थी जबकि चुनाव बाद इस बढ़ाकर 2500 रुपये किये जाने का ऐलान किया गया था। इस योजना की पांचवी राशि के तारीख से भी पर्दा उठ सकता है। बताया जा रहा है कि महिलाओं को बढ़ी हुई राशि 11 दिसंबर तक उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। (Samvida Karmchari Permanent Order and Notification) इसी तरह रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी जबकि पीडीएस के तहत वितरण किये जाने वाले राशन में इजाफा करने का वादा भी चुनाव पूर्व हेमंत सोरेन ने किया था।

Read Also: Mahtari Vandan Yojana 10th installment released: महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी.. CM साय ने रायगढ़ में दबाया DBT का बटन

बात करें संविदा कर्मचारियों कि राज्य में हजारों अनियमित कर्मचारी लम्बे समय से अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है। इनमें शिक्षा विभाग से लेकर स्वास्थ्य और नगरीय निकाय के कर्मचारी शामिल है। चुनाव पूर्व झामुमो नेताओं ने राज्य के कानून के तरह उन कर्मचारियों के स्थाई और नियमितीकरण किये जाने वाली मांग पर विचार करने की बात कही थी। (Samvida Karmchari Permanent Order and Notification) ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सीम अपनी पहली ही बैठक में राज्य के सेवाओं में नियोजित संविदा कर्मचारियों को परमानेंट की सौगात दे सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers