रांचीः Samvida Karmchari Niyamitikaran Latest News एक चुनावी साल ही तो जो संविदा कर्मचारियों के लिए नई आस लेकर आती है। चुनावी साल में संविदा कर्मचारियों के लिए वादे और दावे तो कई होते हैं, लेकिन धरातल में लाते-लाते फिर से चुनाव का वक्त आ जाता है। यहीं वजह है कि संविदा कर्मचारियों के हित में कई प्रस्ताव सरकारी दफ्तरों में फाइल में ही दबकर रह जाते हैं। इसी बीच अब झारखंड के संविदा कर्मचारियों के अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में हेमंत सोरेन सरकार संविदा के आधार पर नियुक्त और कार्यरत कर्मियों के महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ोतरी की है।
Samvida Karmchari Niyamitikaran Latest News दरअसल, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। राज्य कैबिनेट ने संविदा के आधार पर नियुक्त और कार्यरत कर्मियों के महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी है। इन कर्मियों के महंगाई भत्ता की राशि अब 50 प्रतिशत की गई है। पहले यह राशि 34 प्रतिशत मिलता था। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी पर राजकोष में कुल 51.13 करोड़ रुपये वार्षिक अतिरिक्त वित्तीय भार अनुमानित है। संशोधन के बाद संविदा कर्मियों के लिए अब जो राशि निर्धारित की गई है। उसके मुताबिक 18 जनवरी 2017 द्वारा सप्तम वेतन पुनरीक्षण में स्वीकृत पे-मैट्रिक्स में अनुमान्य किए गए एंट्री आधारित मानदेय और उपयुक्त एंट्री-पे पर 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता और छठे वेतन पुनरीक्षण में स्वीकृत किए गए चिकित्सा भत्ता एवं परिवहन भत्ता शामिल है।
इधर, देश के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA यानी महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार है जो अब पूरा होने वाला है। सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को डियरनेस अलाउंस या महंगाई भत्ता बढ़कर मिलने का समय सामने दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के जरिए ये खबर आई है कि आगामी एक या दो हफ्ते में इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है और इस डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया जाएगा।