Same-sex couple asks government to exempt their child's birth certificate

सरकार के सामने आई नई मुश्किल, समलैंगिक जोड़े ने अपने बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के नियमों में मांगी छूट

Same-sex couple asks government to exempt their child's birth certificate दंपति अस्पताल के ब्रेस्ट मिल्क बैंक से दूध मंगा रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2023 / 08:26 AM IST
,
Published Date: February 12, 2023 8:26 am IST

Same-sex couple asks government : केरल। केरल सरकार को एक ट्रांसजेंडर दंपति के अनुरोध पर कड़ा फैसला करना होगा, ट्रांसजेंडर दंपति के घर हाल ही में एक बच्चे ने जन्म लिया है। अब उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से कहा है कि जन्म के रिकॉर्ड में पिता के रूप में बच्चे को जन्म देने वाले ट्रांस पिता पर विचार करें। बुधवार को ट्रांसमैन 23 वर्षीय सहद ने बच्चे को जन्म देकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया, उसने कोझिकोड में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया।

Read more: Weather forecast today: प्रदेश में फिर पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दंपति ने अस्पताल में अधिकारियों से की अनुरोध

सहद और 21 वर्षीय जिया पावल कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर युगल हैं और कई महीनों से ट्रांसमैन सहद ने गर्भवती होने के लिए ट्रांसमैन बनने की मेडिकल प्रोसेस को रोक दिया और वह माता-पिता बनने की तैयारी कर रहे थे। दंपति ने अब अस्पताल के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि सहद को उनके नवजात बच्चे के जन्म रिकॉर्ड में पिता के रूप में और जिया को मां के रूप में दर्ज किया जाए।

Same-sex couple asks government : अस्पताल के अधिकारी राज्य सरकार को अनुरोधों को भेजेंगे, जिन्हें फैसला लेना होगा। सहद पेशे से अकाउंटेंट हैं, जबकि जिया डांस टीचर हैं। वे दोनों अपनी संक्रमण प्रक्रिया के हिस्से के रूप में हार्मोन थेरेपी से गुजरे हैं। संयोग से यह लंबी चर्चाओं और विचार-विमर्श के बाद था, जो पिछले तीन सालों से एक साथ रह रहे जोड़े ने एक बच्चे के लिए जाने का फैसला किया।

Read more: थाने में ही ऐसा काम कर रही थी महिला पुलिसकर्मी, देखकर थानेदार भी रह गए दंग 

अस्पताल से मंगा रहे स्तन दूध

बच्चे के जन्म के बाद सहद ने पुरुष बनने का फैसला किया और यह प्रक्रिया तब शुरू हुई जब कुछ समय पहले उसके स्तनों को हटा दिया गया और प्रसव के बाद वे अस्पताल के ब्रेस्ट मिल्क बैंक से स्तन का दूध मंगा रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers