तेलंगाना की मंत्री पर नाराजगी जताते हुए सामंथा और चैतन्य ने कहा- तलाक आपसी सहमति से लिया था

तेलंगाना की मंत्री पर नाराजगी जताते हुए सामंथा और चैतन्य ने कहा- तलाक आपसी सहमति से लिया था

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 01:36 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 01:36 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) पूर्व अभिनेता दंपत्ति सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य ने तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा पर, अपने तलाक को लेकर किए गए दावे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि उनके दावे ‘झूठे’ हैं और उन दोनों ने अलग होने का फैसला ‘आपसी सहमति’ से लिया था।

सुरेखा ने कहा था कि सामंथा और चैतन्य के तलाक के लिए वरिष्ठ बीआरएस नेता केटी रामाराव जिम्मेदार हैं। सुरेखा की इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया था।

सामंथा ने सुरेखा के बयान पर पलटवार करते हुए अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर पोस्ट किया कि चैतन्य से अलग होना ‘‘कोई राजनीतिक साजिश’’ नहीं थी, इसकी घोषणा 2021 में ही कर दी गई थी।

वेब श्रृंखला ‘द फैमिली मैन दो’ और फिल्म ‘थेरी’ और ‘ईगा’ से मशहूर हुई अभिनेत्री ने सुरेखा से टिप्पणी के लिए जिम्मेदारी लेने और लोगों की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया।

उन्होंने बुधवार रात पोस्ट कर कहा, ‘‘मेरा तलाक एक निजी मामला है और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इसके बारे में अटकलें न लगाएं। चीजों को निजी रखना हमारा निर्णय है इसका मतलब यह नहीं की गलत बयानबाजी की जाए।’’

सामंथा ने कहा, ‘‘स्पष्ट करना चाहूंगी कि मेरा तलाक आपसी सहमति से हुआ था, इसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी। क्या आप कृपया मेरा नाम राजनीतिक लड़ाई से दूर रखें, मैं हमेशा गैर-राजनीतिक रही हूं और आगे भी ऐसा ही करना चाहती हूं।’’

चैतन्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने पत्र में कहा कि तलाक उनके जीवन के ‘‘सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण’’ फैसलों में से एक था।

उन्होंने बुधवार रात पोस्ट कर कहा, ‘‘बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे पूर्व जीवनसाथी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।’’

भाषा

खारी मनीषा

मनीषा