समाजवादी पार्टी का बड़ा फैसला, बिहार चुनाव में RJD के उम्मीदवारों के समर्थन का किया ऐलान

समाजवादी पार्टी का बड़ा फैसला, बिहार चुनाव में RJD के उम्मीदवारों के समर्थन का किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी मैदान में उतरकर जनता को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी एनडीए भी वापसी के लिए ऐड़ी चोटी को जोर लगा रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने आरजेडी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है।

Read More: कोरोना वैक्सीन के नाम पर मरीजों 10 से 11 हजार रुपए की अवैध वसूली, मेकाहारा से गैंग के लोगों को मिलती थी संक्रमितों की लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन ना करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।

Read More: कल से रायपुर में सिर्फ इन वाहनों को मिलेगा पेट्रोल, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर जारी किया संशोधित आदेश