पेंड्रा: युवती हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
SP भावना गुप्ता ने प्रेस के सामने किया खुलासा
आरोपी ने 15 दिन पहले ऑनलाइन मंगवाया था चाकू
मृतका आरोपी के बीच 2 महीने से था प्रेम संबंध
अपने गिफ्ट, मोबाईल वापस लेने का बना रहा था दबाव
काम से छुट्टी लेकर हत्या की नीयत से आया था आरोपी
आरोपी को चिचगोहना गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के बाद कपड़े बदलकर इलाके में घूम रहा था आरोपी
भोपाल..
जीएडी ने आदेश जारी कर याद दिलाया टाइम....
समय पर ऑफिस नहीं पहुंच रहे अधिकारी-कर्मचारी...
अफसरों से कहा खुद भी टाइम पर आएं....
सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों के आदेश जारी कर समय पर दफ्तर पहुंचने के निर्देश जारी किए...
भिलाई-
निगम के फिल्टर प्लांट में आई तकनीकी खामी
तकनीकी खराबी के चलते कल नहीं होगी पानी की सप्लाई
इस बार इलेक्ट्रिकल सप्लाई में हुई दिक्क्क्त
भिलाई नगर और रिसाली निगम के वार्ड में नहीं होगी सप्लाई
बिजली की लाइन को रिपेयर करने जुटी निगम प्रशासन की टीम
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की समीक्षा 4 दिनों तक होगी
28 जून से 1 जुलाई तक लोकसभावार होगी समीक्षा
समिति के संयोजक वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी करेंगे समीक्षा
समिति रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में करेगी समीक्षा
लोकसभावार कांग्रेस के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
28 जून को रायपुर और महासमुंद लोस की होगी समीक्षा
29 जून को बिलासपुर में 5 लोकसभा की होगी समीक्षा
30 जून को कांकेर में कांकेर और बस्तर लोस की होगी समीक्षा
1 जुलाई को राजनांदगांव और दुर्ग लोस की होगी समीक्षा
दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के सांसद, नए मध्य प्रदेश भवन में एकबैठक में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की समीक्षा 4 दिनों तक होगी
28 जून से 1 जुलाई तक लोकसभावार होगी समीक्षा
समिति के संयोजक वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी करेंगे समीक्षा
समिति रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में करेगी समीक्षा
लोकसभावार कांग्रेस के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
28 जून को रायपुर और महासमुंद लोस की होगी समीक्षा
29 जून को बिलासपुर में 5 लोकसभा की होगी समीक्षा
30 जून को कांकेर में कांकेर और बस्तर लोस की होगी समीक्षा
1 जुलाई को राजनांदगांव और दुर्ग लोस की होगी समीक्षा
भोपाल
3 जुलाई को पेश होगा एमपी सरकार का बजट
1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा मानसून सत्र
4 और 5 जुलाई को होगी बजट पर चर्चा
सत्र के पहले और दूसरे दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद शासकीय कार्य होंगे,जिसमें विधेयक पेश किए जाएंगे
3 जुलाई को एमपी सरकार का बजट पेश होगा
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2024-25 के आय व्यय का विवरण पेश करेंगे
मध्यप्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन की जानकारी सदन के पटल पर रखेंगे
8 जुलाई से होगा विभागों की मांगों पर मतदान
8 जुलाई से 12 जुलाई तक विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान विभागीय मांगों पर मतदान कराया जाएगा
12 जुलाई को ही अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे
15,16 जुलाई को बजट पर चर्चा होगी,16 को बजट को मंजूरी दी जाएगी
18 और 19 जुलाई को शासकीय विनियोग विधेयकों पर चर्चा होगी
फरवरी में पास हुआ था 4 माह का अंतरिम बजट(लेखानुदान)
रायपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली छत्तीसगढ़ दौरे पर
28 जून से 1 जुलाई तक रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर
4 दिन में चार बैठक लेंगे मोइली
रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में लेंगे बैठक
हार की समीक्षा और आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
दिल्ली: हरियाणा के नेताओं की समीक्षा बैठक पर कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, "बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा हुई और सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी है.... हरियाणा में राहुल गांधी का जल्द बड़ा कार्यक्रम होने वाला है।"
अभनपुर- IBC24 की खबर का असर
उमरपोटी सचिव को किया गया जनपद पंचायत अभनपुर में अटैच
सचिव का कार्यालमें जुवां खेलते और शराब पीते वीडियो वायरल
नशे में अधिकारी और ग्रामीणों के साथ बहस का वीडियो वायरल
मामले में SDM अभनपुर ने लिया था स्वतः संज्ञान
सचिव को ग्राम पंचायत उमरपोटी से हटाकर जपं में किया अटैच
दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "महिलाएं जो बीजेपी में हैं वे महिलाओं के खिलाफ जब अपराध होता है, जब असुरक्षा होता है और उनके खिलाफ जघन्य अपराध होता तो वे छुप क्याें रहती हैं? चोहे वो हाथरस हो, लखीमपुर..वे हर बार छुप रहती हैं। वे क्यों महिलाओं के लिए खड़ी नहीं होती हैं मुझे लगता है कि देश के नागरिक बहुत जागरुक हैं सरकार अपराधी के खिलाफ भले ही कुछ न करें लेकिन जनता न्याय करती है...जनता ने अजय मिश्रा टेनी को हराकर किसानों के साथ न्याय किया, स्मृति ईरानी को हराकर उनके दम और अहंकार का अंत किया..."
दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, " राहुल गांधी बहुत अच्छे नेता प्रतिपक्ष होने वाले हैं, वह सभी चीजों की अच्छे समझ रखते हैं। मुझे लगता है कि उनका एक विजन है बहुत निडर हैं और अब सत्ता पक्ष को सावधान रहकर नीति बनानी पड़ेगी.."
द्वारका, गुजरात: NDRF कमांडर राकेश कुमार बिष्ट ने कहा, "यहां पर अधिक बारिश होने का पूर्वामुमान था, इस कारण से हमारी टीम यहां पहुंची है। मौसम के हिसाब से हमारी तैनाती की जाती है, स्थिति को देखते हुए जहां भी अधिक मांग होती है हमें वहां भेजा जाता है। हमारी 30 सदस्यीय टीम यहां पहुंची।"
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पंजाब राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, "राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को पंजाब और चंडीगढ़ के महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया।"
भोपाल
अतिक्रमण को लेकर न्यू मार्केट में अधिकारी का रौब....
पिस्टल फंसाए अतिक्रमण अधिकारी पहुंचा न्यू मार्केट..
अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए व्यापारियों के सामान में की तोड़फोड़...
अतिक्रमण अधिकारी के व्यवहार से व्यापारियों में नाराजगी....
न्यू मार्केट के व्यापारी अधिकारी को लेकर पहुंचे टीटी नगर थाने....
आपातकाल के खिलाफ लोस में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया
मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
आपातकाल को कभी भुला नहीं जा सकता
आज लोकतंत्र की दुहाई देने वाले आपातकाल लाए थे
अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लोकतंत्र को कुचला गया
सूरजपुर: सूरजपुर में ACB की दबिश
ASI समेत दो को रिश्वत लेते पकड़ाए
जमीन विवाद में धारा बढ़ाने के बदले मांगे थे रिश्वत
ASI ने 30 हजार रुपए की मांगी थी रिश्वत
करीब 20 दिन पहले हुआ था दोनों पक्षों में विवाद
ACB की टीम दोनों से कर रही है पूछताछ
रामानुजनगर थाने में पदस्थ है ASI माधव सिंह
कवर्धा-
शाला प्रवेशत्सव के पहले दिन स्कूल में जड़ा ताला
स्कूल के सामने बच्चे और अभिभावकों ने किया हंगामा
मीडिल स्कूल में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
जर्जर स्कूल भवन को लेकर ग्रामीण आक्रोशित
दो कमरों में एक साथ संचालित होता है प्राथमिक और मीडिल स्कूल
बोड़ला ब्लॉक के भालापुरी गांव का मामला
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कहते हैं, "...26 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और बाद में इसकी पुष्टि की, प्रधानमंत्री ने अकेले ही फैसला लिया...इसलिए आज हमने सदन में प्रस्ताव पारित किया कि संविधान को रौंदने, तोड़ने की ऐसी घटना दोबारा नहीं होने दी जाएगी। इसलिए हमने संकल्प लिया है।" लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव पर वे कहते हैं, "जो सदस्य प्रस्ताव पेश करेगा, उसे औपचारिक रूप से मत विभाजन के लिए अनुरोध करना होगा। कोई अन्य सदस्य जो प्रस्ताव उठाएगा और मांग करेगा, उसका कोई मतलब नहीं है। जो व्यक्ति प्रस्ताव पेश करेगा, उसे मत विभाजन के लिए कहना होगा। उन्होंने औपचारिक रूप से नहीं कहा, इसलिए मत विभाजन नहीं हुआ। लेकिन हम मतदान के लिए तैयार थे, क्योंकि हमारे पास संख्या बल है।"
#WATCH | Union Minister Kiren Rijiju says, "...On 26th June 1975, the then PM Indira Gandhi called emergency cabinet meeting and ratified post-facto, the PM took the decision alone...That is why today we passed the resolution in the House that such trampling, demolition of… pic.twitter.com/ONMYw6ufqY
— ANI (@ANI) June 26, 2024
भोपाल...
लोकतंत्र सेनानी संघ की मांग पर CM डॉ मोहन यादव की घोषणा...
सर्किट हाउस विश्राम गृह में 3 दिन तक मुफ्त रुकने की व्यवस्था होगी...
पत्रकारों की तरह मीसा बंदियों को MPRDC के टॉल नाकों पर मिलेगी छूट...
मीसाबंदी को एयरएंबुलेश की सुविधा मिलेगी...
एयर टैक्सी की सुविधा का लाभ मीसा बंदियों को मिलेगा 25% छूट सरकार देगी....
अंत्येष्टि के लिए सरकार 10 हजार की सहायता राशि देगी...
CM की घोषणा....
आपातकाल को पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा....
मीसा बंदियों के बच्चे जीनको उद्योग धंधे लगाना है उनकी मदद सरकार करेगी उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा आज मोदी जी की सरकार तीसरी बार बनी है इसमें आप सभी मीसा बंदी का योगदान है...
आपातकाल में आप सभी का संघर्ष
घमंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन आज NDA की ताकत से मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने ..
भोपाल
राजधानी भोपाल में नहीं रुक रही स्टंट बाजी...
ई रिक्शा चालक लगातार शहरों में कर रहे हैं स्टंट बाजी...
हमीदिया रोड पर ई रिक्शा वाले का स्टंट का वीडियो आया सामने...
अपने साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहा है...
ट्रैफिक पुलिस नही कर पा रही ई रिक्शा चालकों पर नियंत्रण...
पूर्व में भी यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आते रहे हैं...
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "इमरजेंसी तो 26 जून 1975 में ही लगी थी और हम सब इमरजेंसी में जेल में थे और आज जो कांग्रेस के लोग संविधान के खतरे की बात कर रहे हैं, संविधान तो 1975 में खतरे में हुआ था...जब देश में आपातकाल लागू किया गया था तो सारे मौलिक अधिकार जब्त हो गए...संविधान बदलने वाले और संविधान को खतरे में डालने वाले लोग आज संविधान की बात कर रहे हैं..."
खरगोन
पुलिस ने मोबाईल चोर गिरोह पकड़ा
शिर्डी, ओरंगाबाद, इंदौर सहित धार्मिक स्थलों में करते थे
गिरोह के 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों में 3 महिलाएं भी शामिल
8 लाख कीमत के 26 मोबाईल किया गया जब्त
18 लाख कीमत की 2 कार भी आरोपियों से जब्त
जैतापुर पुलिस चौकी के सोनीपुरा गांव में की कार्रवाई
लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस करेगी 2 दिन का मंथन
29 और 30 जून को होगी कांग्रेस के अंदर बैठक
AICC की तरफ से बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग समिति करेगी बैठक
29 जून को लोकसभा में हारे हुए प्रत्याशियों की होगी बैठक
हारे प्रत्याशियों से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य करेंगे वन टू वन चर्च
बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों से पूछे जाएंगे हार के कारण
प्रत्याशियों से पूछने के बाद होगी बड़े नेताओं के साथ बैठक
30 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई चुनावी समितियो के सदस्यों से होगी चर्चा
पृथ्वीराज चव्हाण, सप्तगिरि उल्का और जिग्नेश मेवाणी लेंगे बैठक
तीनों नेताओं को दी गई है हार की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी
बैठक के बाद हार की रिपोर्ट आलाकमान को दी जाएगी
रिपोर्ट के बाद होगा जिम्मेदार नेताओं पर एक्शन
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं ओम बिरला जी को बहुत बधाई देता हूं कि आज वो फिर से लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं और पिछले 5 सालों में उन्होंने शानदार तरीके से लोकसभा की कार्यवाही का संचालन किया...सदन की परंपरा को कायम रखा...ये नई संसद नए कीर्तिमान स्थापित करेगी, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी..."
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं ओम बिरला जी को बहुत बधाई देता हूं कि आज वो फिर से लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं और पिछले 5 सालों में उन्होंने शानदार तरीके से लोकसभा की कार्यवाही का संचालन किया...सदन की परंपरा को कायम रखा...ये नई संसद नए… pic.twitter.com/7zE3Slsag1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
INDIA Live News & Updates 26th June 2024: सैम पित्रोदा फिर से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति तत्काल रूप से प्रभावी होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारत की विविधता को लेकर उनकी गलत टिप्पणी पर विवाद होने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों ने टिप्पणी को लेकर पित्रोदा की आलोचना की थी।
18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है।
#WATCH 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे। pic.twitter.com/9hLObWu5KP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
INDIA Live News & Updates 26th June 2024: संसद में आज कार्रवाई के तीसरे दिन लोकसभा स्पीकर के लिए मतदान शुरू हो चुका है। एनडीए गठबंधन की तरफ से जहां ओम बिरला उम्मीदवार हैं तो वही इंडिया गठबंधन ने के सुरेश को प्रतयाशी बनाया है।
Proceedings begin in #LokSabha
Watch LIVE: https://t.co/tDaAXKDVqt pic.twitter.com/IeLm3s9wmP
— SansadTV (@sansad_tv) June 26, 2024
INDIA Live News & Updates 26th June 2024: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. ये फैसला कांग्रेस बैठक में लिया गया है.
“Congress MP Rahul Gandhi has been appointed as the LoP in the Lok Sabha, says Congress general secretary KC Venugopal pic.twitter.com/8AYbBlkEbV
— ANI (@ANI) June 25, 2024
नई दिल्ली : भाजपा सांसद ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सहमित न बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। के सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे. उधर, एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है। देश में यह पहला मौका होगा, जब स्पीकर पोस्ट के लिए चुनाव होगा। अभी तक सत्ता पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति से स्पीकर चुना जाता था। लेकिन इस बार ये परंपरा टूटती नजर आ रही है।
पेंड्रा: युवती हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
SP भावना गुप्ता ने प्रेस के सामने किया खुलासा
आरोपी ने 15 दिन पहले ऑनलाइन मंगवाया था चाकू
मृतका आरोपी के बीच 2 महीने से था प्रेम संबंध
अपने गिफ्ट, मोबाईल वापस लेने का बना रहा था दबाव
काम से छुट्टी लेकर हत्या की नीयत से आया था आरोपी
आरोपी को चिचगोहना गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के बाद कपड़े बदलकर इलाके में घूम रहा था आरोपी
भोपाल..
जीएडी ने आदेश जारी कर याद दिलाया टाइम....
समय पर ऑफिस नहीं पहुंच रहे अधिकारी-कर्मचारी...
अफसरों से कहा खुद भी टाइम पर आएं....
सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों के आदेश जारी कर समय पर दफ्तर पहुंचने के निर्देश जारी किए...
भिलाई-
निगम के फिल्टर प्लांट में आई तकनीकी खामी
तकनीकी खराबी के चलते कल नहीं होगी पानी की सप्लाई
इस बार इलेक्ट्रिकल सप्लाई में हुई दिक्क्क्त
भिलाई नगर और रिसाली निगम के वार्ड में नहीं होगी सप्लाई
बिजली की लाइन को रिपेयर करने जुटी निगम प्रशासन की टीम
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की समीक्षा 4 दिनों तक होगी
28 जून से 1 जुलाई तक लोकसभावार होगी समीक्षा
समिति के संयोजक वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी करेंगे समीक्षा
समिति रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में करेगी समीक्षा
लोकसभावार कांग्रेस के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
28 जून को रायपुर और महासमुंद लोस की होगी समीक्षा
29 जून को बिलासपुर में 5 लोकसभा की होगी समीक्षा
30 जून को कांकेर में कांकेर और बस्तर लोस की होगी समीक्षा
1 जुलाई को राजनांदगांव और दुर्ग लोस की होगी समीक्षा
दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के सांसद, नए मध्य प्रदेश भवन में एकबैठक में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की समीक्षा 4 दिनों तक होगी
28 जून से 1 जुलाई तक लोकसभावार होगी समीक्षा
समिति के संयोजक वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी करेंगे समीक्षा
समिति रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में करेगी समीक्षा
लोकसभावार कांग्रेस के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
28 जून को रायपुर और महासमुंद लोस की होगी समीक्षा
29 जून को बिलासपुर में 5 लोकसभा की होगी समीक्षा
30 जून को कांकेर में कांकेर और बस्तर लोस की होगी समीक्षा
1 जुलाई को राजनांदगांव और दुर्ग लोस की होगी समीक्षा
भोपाल
3 जुलाई को पेश होगा एमपी सरकार का बजट
1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा मानसून सत्र
4 और 5 जुलाई को होगी बजट पर चर्चा
सत्र के पहले और दूसरे दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद शासकीय कार्य होंगे,जिसमें विधेयक पेश किए जाएंगे
3 जुलाई को एमपी सरकार का बजट पेश होगा
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2024-25 के आय व्यय का विवरण पेश करेंगे
मध्यप्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन की जानकारी सदन के पटल पर रखेंगे
8 जुलाई से होगा विभागों की मांगों पर मतदान
8 जुलाई से 12 जुलाई तक विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान विभागीय मांगों पर मतदान कराया जाएगा
12 जुलाई को ही अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे
15,16 जुलाई को बजट पर चर्चा होगी,16 को बजट को मंजूरी दी जाएगी
18 और 19 जुलाई को शासकीय विनियोग विधेयकों पर चर्चा होगी
फरवरी में पास हुआ था 4 माह का अंतरिम बजट(लेखानुदान)
रायपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली छत्तीसगढ़ दौरे पर
28 जून से 1 जुलाई तक रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर
4 दिन में चार बैठक लेंगे मोइली
रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में लेंगे बैठक
हार की समीक्षा और आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
दिल्ली: हरियाणा के नेताओं की समीक्षा बैठक पर कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, "बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा हुई और सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी है.... हरियाणा में राहुल गांधी का जल्द बड़ा कार्यक्रम होने वाला है।"
अभनपुर- IBC24 की खबर का असर
उमरपोटी सचिव को किया गया जनपद पंचायत अभनपुर में अटैच
सचिव का कार्यालमें जुवां खेलते और शराब पीते वीडियो वायरल
नशे में अधिकारी और ग्रामीणों के साथ बहस का वीडियो वायरल
मामले में SDM अभनपुर ने लिया था स्वतः संज्ञान
सचिव को ग्राम पंचायत उमरपोटी से हटाकर जपं में किया अटैच
दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "महिलाएं जो बीजेपी में हैं वे महिलाओं के खिलाफ जब अपराध होता है, जब असुरक्षा होता है और उनके खिलाफ जघन्य अपराध होता तो वे छुप क्याें रहती हैं? चोहे वो हाथरस हो, लखीमपुर..वे हर बार छुप रहती हैं। वे क्यों महिलाओं के लिए खड़ी नहीं होती हैं मुझे लगता है कि देश के नागरिक बहुत जागरुक हैं सरकार अपराधी के खिलाफ भले ही कुछ न करें लेकिन जनता न्याय करती है...जनता ने अजय मिश्रा टेनी को हराकर किसानों के साथ न्याय किया, स्मृति ईरानी को हराकर उनके दम और अहंकार का अंत किया..."
दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, " राहुल गांधी बहुत अच्छे नेता प्रतिपक्ष होने वाले हैं, वह सभी चीजों की अच्छे समझ रखते हैं। मुझे लगता है कि उनका एक विजन है बहुत निडर हैं और अब सत्ता पक्ष को सावधान रहकर नीति बनानी पड़ेगी.."
द्वारका, गुजरात: NDRF कमांडर राकेश कुमार बिष्ट ने कहा, "यहां पर अधिक बारिश होने का पूर्वामुमान था, इस कारण से हमारी टीम यहां पहुंची है। मौसम के हिसाब से हमारी तैनाती की जाती है, स्थिति को देखते हुए जहां भी अधिक मांग होती है हमें वहां भेजा जाता है। हमारी 30 सदस्यीय टीम यहां पहुंची।"
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पंजाब राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, "राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को पंजाब और चंडीगढ़ के महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया।"
भोपाल
अतिक्रमण को लेकर न्यू मार्केट में अधिकारी का रौब....
पिस्टल फंसाए अतिक्रमण अधिकारी पहुंचा न्यू मार्केट..
अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए व्यापारियों के सामान में की तोड़फोड़...
अतिक्रमण अधिकारी के व्यवहार से व्यापारियों में नाराजगी....
न्यू मार्केट के व्यापारी अधिकारी को लेकर पहुंचे टीटी नगर थाने....
आपातकाल के खिलाफ लोस में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया
मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
आपातकाल को कभी भुला नहीं जा सकता
आज लोकतंत्र की दुहाई देने वाले आपातकाल लाए थे
अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लोकतंत्र को कुचला गया
सूरजपुर: सूरजपुर में ACB की दबिश
ASI समेत दो को रिश्वत लेते पकड़ाए
जमीन विवाद में धारा बढ़ाने के बदले मांगे थे रिश्वत
ASI ने 30 हजार रुपए की मांगी थी रिश्वत
करीब 20 दिन पहले हुआ था दोनों पक्षों में विवाद
ACB की टीम दोनों से कर रही है पूछताछ
रामानुजनगर थाने में पदस्थ है ASI माधव सिंह
कवर्धा-
शाला प्रवेशत्सव के पहले दिन स्कूल में जड़ा ताला
स्कूल के सामने बच्चे और अभिभावकों ने किया हंगामा
मीडिल स्कूल में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
जर्जर स्कूल भवन को लेकर ग्रामीण आक्रोशित
दो कमरों में एक साथ संचालित होता है प्राथमिक और मीडिल स्कूल
बोड़ला ब्लॉक के भालापुरी गांव का मामला
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कहते हैं, "...26 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और बाद में इसकी पुष्टि की, प्रधानमंत्री ने अकेले ही फैसला लिया...इसलिए आज हमने सदन में प्रस्ताव पारित किया कि संविधान को रौंदने, तोड़ने की ऐसी घटना दोबारा नहीं होने दी जाएगी। इसलिए हमने संकल्प लिया है।" लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव पर वे कहते हैं, "जो सदस्य प्रस्ताव पेश करेगा, उसे औपचारिक रूप से मत विभाजन के लिए अनुरोध करना होगा। कोई अन्य सदस्य जो प्रस्ताव उठाएगा और मांग करेगा, उसका कोई मतलब नहीं है। जो व्यक्ति प्रस्ताव पेश करेगा, उसे मत विभाजन के लिए कहना होगा। उन्होंने औपचारिक रूप से नहीं कहा, इसलिए मत विभाजन नहीं हुआ। लेकिन हम मतदान के लिए तैयार थे, क्योंकि हमारे पास संख्या बल है।"
#WATCH | Union Minister Kiren Rijiju says, "...On 26th June 1975, the then PM Indira Gandhi called emergency cabinet meeting and ratified post-facto, the PM took the decision alone...That is why today we passed the resolution in the House that such trampling, demolition of… pic.twitter.com/ONMYw6ufqY
— ANI (@ANI) June 26, 2024
भोपाल...
लोकतंत्र सेनानी संघ की मांग पर CM डॉ मोहन यादव की घोषणा...
सर्किट हाउस विश्राम गृह में 3 दिन तक मुफ्त रुकने की व्यवस्था होगी...
पत्रकारों की तरह मीसा बंदियों को MPRDC के टॉल नाकों पर मिलेगी छूट...
मीसाबंदी को एयरएंबुलेश की सुविधा मिलेगी...
एयर टैक्सी की सुविधा का लाभ मीसा बंदियों को मिलेगा 25% छूट सरकार देगी....
अंत्येष्टि के लिए सरकार 10 हजार की सहायता राशि देगी...
CM की घोषणा....
आपातकाल को पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा....
मीसा बंदियों के बच्चे जीनको उद्योग धंधे लगाना है उनकी मदद सरकार करेगी उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा आज मोदी जी की सरकार तीसरी बार बनी है इसमें आप सभी मीसा बंदी का योगदान है...
आपातकाल में आप सभी का संघर्ष
घमंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन आज NDA की ताकत से मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने ..
भोपाल
राजधानी भोपाल में नहीं रुक रही स्टंट बाजी...
ई रिक्शा चालक लगातार शहरों में कर रहे हैं स्टंट बाजी...
हमीदिया रोड पर ई रिक्शा वाले का स्टंट का वीडियो आया सामने...
अपने साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहा है...
ट्रैफिक पुलिस नही कर पा रही ई रिक्शा चालकों पर नियंत्रण...
पूर्व में भी यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आते रहे हैं...
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "इमरजेंसी तो 26 जून 1975 में ही लगी थी और हम सब इमरजेंसी में जेल में थे और आज जो कांग्रेस के लोग संविधान के खतरे की बात कर रहे हैं, संविधान तो 1975 में खतरे में हुआ था...जब देश में आपातकाल लागू किया गया था तो सारे मौलिक अधिकार जब्त हो गए...संविधान बदलने वाले और संविधान को खतरे में डालने वाले लोग आज संविधान की बात कर रहे हैं..."
खरगोन
पुलिस ने मोबाईल चोर गिरोह पकड़ा
शिर्डी, ओरंगाबाद, इंदौर सहित धार्मिक स्थलों में करते थे
गिरोह के 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों में 3 महिलाएं भी शामिल
8 लाख कीमत के 26 मोबाईल किया गया जब्त
18 लाख कीमत की 2 कार भी आरोपियों से जब्त
जैतापुर पुलिस चौकी के सोनीपुरा गांव में की कार्रवाई
लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस करेगी 2 दिन का मंथन
29 और 30 जून को होगी कांग्रेस के अंदर बैठक
AICC की तरफ से बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग समिति करेगी बैठक
29 जून को लोकसभा में हारे हुए प्रत्याशियों की होगी बैठक
हारे प्रत्याशियों से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य करेंगे वन टू वन चर्च
बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों से पूछे जाएंगे हार के कारण
प्रत्याशियों से पूछने के बाद होगी बड़े नेताओं के साथ बैठक
30 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई चुनावी समितियो के सदस्यों से होगी चर्चा
पृथ्वीराज चव्हाण, सप्तगिरि उल्का और जिग्नेश मेवाणी लेंगे बैठक
तीनों नेताओं को दी गई है हार की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी
बैठक के बाद हार की रिपोर्ट आलाकमान को दी जाएगी
रिपोर्ट के बाद होगा जिम्मेदार नेताओं पर एक्शन
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं ओम बिरला जी को बहुत बधाई देता हूं कि आज वो फिर से लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं और पिछले 5 सालों में उन्होंने शानदार तरीके से लोकसभा की कार्यवाही का संचालन किया...सदन की परंपरा को कायम रखा...ये नई संसद नए कीर्तिमान स्थापित करेगी, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी..."
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं ओम बिरला जी को बहुत बधाई देता हूं कि आज वो फिर से लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं और पिछले 5 सालों में उन्होंने शानदार तरीके से लोकसभा की कार्यवाही का संचालन किया...सदन की परंपरा को कायम रखा...ये नई संसद नए… pic.twitter.com/7zE3Slsag1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024