Salman Ram Mandir Watch Controversy || Image- Salman Khan Instagram
Salman Ram Mandir Watch Controversy: लखनऊ: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सलमान खान की घड़ी को लेकर दी गई नसीहत पर सवाल उठाया और शहाबुद्दीन रजवी को आड़े हाथों लिया।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने राम मंदिर स्पेशल एडिशन घड़ी पहनी हुई थी। यह घड़ी ऑरेंज पट्टे वाली थी और इसके डायल पर भगवान श्रीराम और हनुमान जी की तस्वीर थी। इसके अलावा, डायल के किनारे पर ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ था और अयोध्या के राम मंदिर की आकृति भी बनी थी। बताया जा रहा है कि इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये है।
Salman Ram Mandir Watch Controversy: सलमान खान की इस घड़ी को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी जताई और कहा कि यह इस्लाम के खिलाफ है। उन्होंने सलमान को नसीहत देते हुए कहा कि “शरीयत किसी भी मुसलमान को गैर-इस्लामी चीजों या धार्मिक प्रतीकों का प्रचार करने की इजाजत नहीं देती।” उन्होंने इसे “हराम” करार दिया और कहा कि सलमान को ऐसा नहीं करना चाहिए।
मौलाना तौकीर रज़ा ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और शहाबुद्दीन रजवी पर हमला बोलते हुए कहा कि “उन्होंने किस आधार पर इसे शरीयत के खिलाफ बताया?” उन्होंने आगे कहा, “वह खुद बरेली के नहीं, बल्कि बहराइच के हैं। बरेलवी कहकर बरेली को बदनाम न करें।”
Salman Ram Mandir Watch Controversy: मौलाना तौकीर रज़ा ने यह भी सवाल उठाया कि “हर मामले में शरीयत का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? क्रिकेट कैसे खेला जाए, रोज़ा कैसे रखा जाए, यह बताने वाले वे कौन होते हैं?” उन्होंने शहाबुद्दीन रजवी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि “हर चीज़ को शरीयत से जोड़कर विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए।”
बरेली,यूपी: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के सलमान खान की घड़ी को लेकर दिए गए बयान पर कहा “किसने कहा है शरीयत के खिलाफ है? कौन से उलेमा हैं? उसको(शहाबुद्दीन रजवी) को जो आप बरेलवी बरेलवी कहते हैं वह बहराइच के हैं… pic.twitter.com/YTSUSSeqRO
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 29, 2025
इस पूरे विवाद के बाद, मुस्लिम समुदाय में भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सलमान खान को धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, जबकि कुछ इसे “व्यक्तिगत पसंद” बता रहे हैं।
Salman Ram Mandir Watch Controversy: अब देखना यह होगा कि सलमान खान इस विवाद पर कोई सफाई देते हैं या नहीं। लेकिन इतना तय है कि राम मंदिर वाली घड़ी ने राजनीतिक और धार्मिक बहस को एक नया मोड़ दे दिया है।