Salary Hike : गणेश चतुर्थी पर लाखों कर्मचारियों को तोहफा, वेतन में हुई बंपर बढ़ोतरी, वित्त विभाग की मंजूरी के बाद सरकार ने जारी किया आदेश

गणेश चतुर्थी पर लाखों कर्मचारियों को तोहफा, वेतन में हुई बंपर बढ़ोतरी, Salary Hike Latest News: Government increased Salary of Employees by 8 Percent

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 12:27 PM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 12:27 PM IST

चंडीगढ़ः Salary Hike Latest News गणेश चतुर्थी के मौके पर लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। हरियाणा सरकार ने 1.20 लाख कर्मचारियों के वेतन बंपर बढ़ोतरी की है। अब इन कर्मचारियों को 8 प्रतिशत ज्यादा वेतन मिलेगा। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने अपने अधीनस्थ सभी विभागों को पत्र लिखा है। चूंकि हरियाणा में हाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में इसे सैनी सरकार का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। इधर, सरकार के इस फैसले के बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लाखों कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

Read More : rashmika mandanna upcoming movie: सलमान खान के साथ इस फिल्म में नजर आएगी रश्मिका मंदाना, जानें आने वाली अपकमिंग मूवी 

Salary Hike Latest News निगम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एचकेआरएन के तहत कार्यरत 1.20 लाख कर्मचारियों के वेतन में प्रदेश सरकार ने आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस फैसले के बाद इन कर्मचारियों के बेसिक वेतन 19 हजार 900 रुपये से लेकर 24 हजार 100 रुपये होगा। यह बढ़ोतरी पहली जुलाई से लागू होगी। जिलावार कैटेगरी के हिसाब से वेतन में बढ़ोतरी को लागू किया जाएगा। एचकेआरएन में लेवल-1 में 71 हजार, लेवल-2 में 26,915 और लेवल-3 में 22 हजार कर्मचारी हैं। अब श्रेणी-1 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 18,400 रुपये से बढ़ाकर 19,900 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 21,650 रुपये से बढ़ाकर 23,400 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 22,300 रुपये से बढ़कर 24,100 रुपये वेतन मिलेगा। वहीं श्रेणी-2 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये से बढ़कर 17,550 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 19,450 रुपये से 21,600 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 20,100 रुपये से बढ़कर 21,700 रुपये का वेतन मिलेगा। इसके अलावा श्रेणी-3 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 15,050 रुपये से बढ़कर 16,250 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 18,300 रुपये से 19,800 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 18,900 रुपये से बढ़कर 20,450 रुपये वेतन मिलेगा।

Read More : CG Hindi News: ‘शाहरुख खान’ को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया यहां का अध्यक्ष

क्या है कैटेगिरी, कौन-कौन जिले हैं शामिल?

तो चलिए आपको बताते हैं कि किस कैटेगिरी में कौन-कौन से जिले आते हैं। कैटेगरी-1 में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, दिल्ली व चंडीगढ़ शामिल हैं। वहीं कैटेगरी-2 में पानीपत, झज्जर, पलवल, करनाल, अंबाला, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, भिवानी व जींद जिले आते हैं। इसके अलावा कैटेगरी-3 में महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, सिरसा, नूंह व चरखी-दादरी जिले आते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp