दिल्ली: साकेत कोर्ट की बिल्डिंग से कूदकर एक वकील ने आत्महत्या कर ली है। 44 साल के वकील ने सोमवार को कथित तौर पर कोर्ट से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि वकील ओम कुमार शर्मा सोमवार शाम साकेत कोर्ट में वकील के चैंबर से कथित तौर पर कूद गए और उनका शव पार्किंग एरिया से बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो पिछले दो साल से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘रात 8 बजे, हमें सूचना मिली कि एक वकील साकेत कोर्ट में वकील के चैंबर से कूद गया और उसकी मौत हो गई। उसका शव साकेत कोर्ट के पीछे पार्किंग एरिया से पाया गया। हमने शव को कब्जे में ले लिया है और शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया है।’
पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक पिछले दो साल से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार को, वह और उसकी पत्नी एक अस्पताल गए थे जिसके बाद वकील साकेत कोर्ट आ गए। उन्होंने अपनी पत्नी को गेट पर छोड़ दिया और बाद में आत्महत्या कर ली।’ पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
जानकारी मिली है कि साकेत कोर्ट में एक वकील ने वकील के चैंबर से छलांग लगा दी और उनकी मृत्यु हो गई। मृतक वकील ओम कुमार शर्मा (44) का शव ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में पड़ा मिला। एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है: दिल्ली पुलिस (29.01)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024