चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 560 से अधिक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में सरदार पटेल का ‘‘बहुत बड़ा’’ योगदान था और उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए ‘‘उत्कृष्ट कार्य’’ किया।
भारत के पहले गृहमंत्री एवं ‘लौह पुरुष’ के नाम से मशहूर सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सैनी ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता की नींव रखी। वर्ष 2014 से सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई जाती है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पटेल अपार प्रशासनिक कौशल वाले नेता थे और वह एक महान राष्ट्रवादी थे।
सैनी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर देश के लिए पटेल के बचे हुए काम को पूरा किया।
भाषा अमित सुभाष
सुभाष