Sukhbir Singh Badal Apologise: पंजाब। शिरोमणि अकाली दल के स्थापना दिवस पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने 2015 के बेअदबी मामलों पर सिखों से माफी मांगी है। माफी मांगते हुए उन्होंने कहा, कि “सिख धर्म की सर्वोच्च धार्मिक-अस्थायी सीट श्री अकाल तख्त साहिब की प्राचीर पर गुरु की इच्छा के प्रति खुद को समर्पित करते हुए “मैं ईमानदारी से और बिना शर्त खालसा पंथ से माफी मांगता हूं।अकाली सरकार के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का जघन्य अपराध हुआ।
मैं इस बात के लिए भी माफी मांगता हूं, कि हम अपने कार्यकाल के संक्षिप्त समय के दौरान दोषियों को पकड़ नहीं सके और उन्हें दंडित नहीं कर सके।” सुखबीर सिंह बादल ने कहा, कि मुझे बहुत दुख है कि हम कुछ तथाकथित पंथिक व्यक्तियों और संगठनों की साजिशों को समझ नहीं सके। उन्हें हरा नहीं सके। हम आश्वासन देते हैं कि असली दोषियों को सजा सुनिश्चित करेंगे और इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने वालों को भी बेनकाब करेंगे।
दरअसल, 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का क्रम शुरू हुआ। इसके बाद कोटकपुरा के बेहबल कलां गांव में दो प्रदर्शनकारियों की हत्या हुई। इसके बाद 2017 के चुनावों के साथ पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा। डेरा सच्चा सौदा ने 2017 के चुनावों में शिअद का खुलकर समर्थन किया था। इसके बाद 2018 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान एक एसआईटी का गठन किया गया। इसने 2015 के बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को आरोपी बनाया।