प्रियंका-राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट बोले- अशोक गहलोत के खिलाफ हूं, कांग्रेस के नहीं: सूत्र

प्रियंका-राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट बोले- अशोक गहलोत के खिलाफ हूं, कांग्रेस के नहीं: सूत्र

  •  
  • Publish Date - August 10, 2020 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच आज उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान सचिन पायलट और राहुल-प्रियंका गांधी के बीच लगभग 1.5 घंटे चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो राहुल और प्रियंका से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने राजस्थान में सियासी संकट के पीछे की पूरी कहानी बताई। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि वो क्यों बगावत को मजबूर हुए।

Read More: 11वीं कक्षा में एडमिशन लेंगे HRD मिनिस्टर, कहा- दुख हुआ जब 10वीं पास होने के चलते मेरी योग्यता पर सवाल उठाया गया

वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं हूं, अशोक गहलोत के खिलाफ हूं। साथ-साथ उन्होंने समझाया कि किस परिस्थितियों में उन्होंने फैसला लिया। सचिन पायलट के शिकायतों को सुनने के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि वह शीघ्र ही वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और इस मुद्दे को हल करने के लिए तौर-तरीकों को बनाने के लिए एक समिति बनाई जाएगी।

Read More: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया D.Ed परीक्षा 2020 का परिणाम, यहां देखिए रिजल्ट

गौरतलब है कि 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र आरंभ होगा, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुमत साबित करने का प्रयास करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ खुलकर बगावत करने और विधायक दल की बैठकों में शामिल नहीं होने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री के पदों से हटा दिया था। बागी रुख अपनाने के साथ ही पायलट कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे।

Read More: बीजेपी नेता की इलाज के दौरान हुई मौत, कल हमले में हुए थे घायल, 8 नेताओं ने दिए इस्तीफे