कोट्टायम, 24 दिसंबर (भाषा) सबरीमला भगवान अयप्पा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के पहले चरण के समापन पर एक प्रमुख अनुष्ठान ‘मंडला पूजा ’26 दिसंबर को होगी।
त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष पीएस प्रशांत ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह अनुष्ठान मंदिर के तंत्री (मुख्य पुजारी) कंडारारू राजीवरू द्वारा दोपहर से 12.30 बजे के बीच किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि औपचारिक ‘थंका अंकी’ जुलूस रविवार को पथानामथिट्टा में अरनमुला पार्थसारथी मंदिर से शुरू हुआ, जो बुधवार दोपहर तक पंबा पहुंचेगा।
प्रशांत ने कहा कि सबरीमला को मकरविलक्कु उत्सव के लिए 30 दिसंबर की शाम को फिर से खोला जाएगा, अनुष्ठान 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
भाषा संतोष नोमान
नोमान