मॉस्को: Russian President invited PM Modi रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल आने के लिए न्योता दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की और पीएम मोदी को संदेश भेजा। इस दौरान पुतिन ने होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बधाई भी दिया। पुतिन ने जयशंकर से कहा कि हमें अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस की यात्रा पर पहुंचे हैं।
Russian President invited PM Modi जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी और एक निजी संदेश सौंपा। बता दें, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। बुधवार को जयशंकर ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।
लावरोव के साथ अपनी बातचीत के बाद संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। इससे पहले अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि दोनों नेता लगातार संपर्क में रहे हैं।
Honoured to call on President Vladimir Putin this evening. Conveyed the warm greetings of PM @narendramodi and handed over a personal message.
Apprised President Putin of my discussions with Ministers Manturov and Lavrov. Appreciated his guidance on the further developments of… pic.twitter.com/iuC944fYHq
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 27, 2023