रूस ने बना ली कोरोना वैक्सीन, आज दिल्ली में वैक्सीन पर बड़ी बैठक, देश में अगले कुछ सप्ताह में चरम पर पहुंचेगा कोरोना का संक्रमण !

रूस ने बना ली कोरोना वैक्सीन, आज दिल्ली में वैक्सीन पर बड़ी बैठक, देश में अगले कुछ सप्ताह में चरम पर पहुंचेगा कोरोना का संक्रमण !

  •  
  • Publish Date - August 12, 2020 / 01:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया कि उनके वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ पहली वैक्सीन बना ली है। व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि ये दुनिया की पहली सफल कोरोना वैक्सीन है, जिसका पंजीकरण कराया गया है। इस बीच आज कोरोना की वैक्सीन पर केंद्र सरकार की कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई है। वैक्सीन से जुड़े मुद्दों पर राज्यों के साथ भी चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज 360 नए संक्रमितों की पुष्टि, 5 की मौत, 222

रूस के वैक्सीन बनाने के बाद भारत में भी वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने गुलेरिया ने कहा कि एम्स अब ऐसे मामलों पर ध्यान केंद्रित करेगा जो कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं, उनका ध्यान रखने के लिए पोस्ट-कोविड रिकवरी क्लिनिक शुरू की जाएगी, ताकि उनके फेफड़ों की क्षमता में सुधार पर ध्यान दिया जा सके, चाहे वह व्यायाम, योग, आहार या यहां तक ​​कि दवाइयां ही क्यों ना हों। जिन मरीजों में रिकवरी के बाद फेफड़ों की समस्या मिल रही है, उन पर भी ध्यान दिया जाएगा, कुछ मरीज पोस्ट-कोविड के कई सीक्वल देख रहे हैं। रिकवरी के बाद भी कुछ रोगियों को बड़ी असुविधा हो रही है, सांस लेने में भी तकलीफ देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें- चीनी कंपनियों और उनके स​हयोगियों के ठिकानों पर IT के ताबड़तोड़ छापे, 1000 करोड़ के हवाला कारोबार का खुलासा

गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट-कोविड रिकवरी क्लिनिक के लिए इजरायल भारत की मदद करेगा। रोबोट उपकरण रोगियों की निगरानी करने में मदद करेंगे। गुलेरिया ने कहा कि ये उपकरण दूरदराज के क्षेत्रों में भी फेफड़े, हृदय और सांस लेने की समस्याओं वाले लोगों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है और उनके जीवन को बचाया जा सकता है। इनका कस्बों और अन्य क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शहरों के बड़े अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल का दूसरा दिन, हर दिन हो रहा 400 करोड़ का नुकसान !

भारत में कोरोना की स्थिति पर बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की स्थिति भारत के कुछ राज्यों में अभी जैसी स्थिति है आने वाले समय में और गड़बड़ हो गई है। देश में अगले कुछ सप्ताह में पीक की स्थिति हो सकती है। भारत में वैक्सीन के विकास पर उन्होंने बताया कि भारतीय टीके दो-तीन परीक्षण चरणों तक पहुंच चुके हैं। हमारे पास बड़े पैमाने पर वैक्सीन उत्पादन क्षमता है, भारत वैक्सीन पर शुरू से ही काम कर रहा है।