रूस ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हमला किया: दिल्ली स्थित यूक्रेनी दूतावास

रूस ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हमला किया: दिल्ली स्थित यूक्रेनी दूतावास

रूस ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हमला किया: दिल्ली स्थित यूक्रेनी दूतावास
Modified Date: April 13, 2025 / 12:56 am IST
Published Date: April 13, 2025 12:56 am IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) भारत में यूक्रेनी दूतावास ने कहा कि रूस ने शनिवार को यूक्रेन में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल से हमला किया।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दूतावास ने आरोप लगाया कि यद्यपि रूस, भारत के साथ ‘विशेष मित्रता’ का दावा करता है, लेकिन वह जानबूझकर यूक्रेन में भारतीय व्यवसाय को निशाना बना रहा है।

यूक्रेनी दूतावास ने कहा, ‘आज यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला किया गया।’

 ⁠

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसने कहा, ‘भारत के साथ ‘विशेष मित्रता’ का दावा करते हुए रूस जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाइयों को नष्ट कर रहा है।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में