डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले पर पहुंचा रुपया, कांग्रेस में मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- धार्मिक टकराव और भ्रष्टाचार का है नतीजा

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले पर पहुंचा रुपया, कांग्रेस में मोदी सरकार पर बोला हमला: Rupee reaches record low against dollar, congress attacks modi Govt

  •  
  • Publish Date - May 9, 2022 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में गिरावट को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार की नीतिगत पंगुता, धार्मिक टकराव और भ्रष्टाचार की वजह से रुपया ‘आईसीयू’ में चला गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के इतिहास में पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 77.41 रुपए के न्यूनतम स्तर पर चली गई। 75 साल में पहली बार रुपया आईसीयू में है और भाजपा के मार्गदर्शमंडल की तय आयु को भी पार कर गया है। प्रधानमंत्री की आयु को तो वह पहले ही पार चुका है।’’

Read more : अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है चेन्नई, अगर हो जाए ये चमत्कार! पॉइंट्स टेबल से जानिए कैसे बनेगी CSK की राह

उन्होंने कहा, ‘‘चारों ओर महंगाई का हाहाकार है और अर्थव्यवस्था पर से लोगों का विश्वास उठ गया है। देश में निवेश नहीं आ रहा है, बल्कि उल्टे वापस चला गया है। भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता और धर्म के आधार पर अशांति के कारण हमारे यहां निवेश नहीं है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आने के कारण भी रुपए की कीमत गिर गई है।’’

Read more :  नवनीत राणा का बड़ा बयान, उद्धव ठाकरे को पिता के कारण मिली सत्ता, शासन कैसे किया जाता है फडणवीस से सीखे 

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार सिर्फ हिंदू-मुसलमान का टकराव पैदा कर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है। जब अशांति होगी, भ्रष्टाचार होगा, नीतिगत पंगुता होगी तो फिर रुपया तो कमजोर होगा ही।’’ विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक निचले स्तर 77.42 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.17 पर खुला, और फिर गिरावट दर्ज करते हुए 77.42 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट दर्शाता है।