टाइम पर नहीं पहुँच पाया एयरपोर्ट इसलिए फ्लाइट में बम होने की उड़ा दी अफवाह, पुलिस ने लिया हिरासत में

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 12:35 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 12:35 PM IST

Rumor of bomb in flight: हैदराबाद के एयरपोर्ट में यात्री और स्टाफ के बीच उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक अनजान कॉलर ने उन्हें फोन पर हैदराबाद-चेन्नई की फ्लाइट में बम होने की खबर दी। इस खुलासे के बाद एयरपोर्ट में अफरातफरी मच गई। लोग तीतर-भीतर होने लगे। हालांकि जब पुलिस ने मोर्चा सम्हाला और कॉलर के बारे में जानकारी जुटाई तो यह खबर कोरी अफवाह निकली। पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया हैं। वही उसने इस शरारत के पीछे जो वजह बताई हैं वह हैरान करने वाली हैं। पूरा मामला तेलंगाना के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का हैं।

Dadasaheb Phalke Award 2023: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड, बेहतरीन अभिनय के लिए आलिया भट्ट को भी सम्मान

इस बैंक ने किया ऐलान, अडानी को चाहिए अगर लोन तो देने को हैं तैयार, उतार-चढ़ाव से नहीं हैं कोई दिक्कत

Rumor of bomb in flight: यात्री की पहचान अजमीरा भद्रैया के रूप में हुई है, जो चेन्नई में मिल्रिटी इंजीनियर सर्विसेज (एमईएस) में एक मुख्य अभियंता है। वह हैदराबाद-चेन्नई इंडिगो में सवार होने के लिए देर से पहुंचा था। जैसे ही उसे एयरपोर्ट में प्रवेश करने से रोका गया, उसने फोन किया कि फ्लाइट में बम लगाया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने फौरन विमान को रोक दिया और उसे खाली करा लिया। उन्होंने सर्विस डॉग स्क्वायड, बम स्क्वॉड और अन्य टीमों को बला लिया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस बीच, हवाईअड्डे के खुफिया अधिकारियों ने यात्री तुरंत पकड़ लिया। उसने स्वीकार किया कि उसने फ्लाइट पकड़ने के लिए झूठी सूचना दी थी। अधिकारियों ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उसके खिलाफ आरजीआईए थाने में मामला दर्ज किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें