Thane Me Kinnaro Ka Hungama: दर्जनों किन्नरों ने थाने का घेराव कर जमकर किया हंगामा, लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है मामला |

Thane Me Kinnaro Ka Hungama: दर्जनों किन्नरों ने थाने का घेराव कर जमकर किया हंगामा, लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है मामला

Thane Me Kinnaro Ka Hungama: दर्जनों किन्नरों ने थाने का घेराव कर जमकर किया हंगामा, लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है मामला

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2024 / 07:52 PM IST
,
Published Date: July 29, 2024 7:52 pm IST

Thane Me Kinnaro Ka Hungama: थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ किन्नर समुदाय ने एक अन्य किन्नर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर उनसे मारपीट का आरोप लगया है। उन्होंने बताया कि मामले में कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं। इसलिए किन्नरों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं उनका थाने में ऐसे हंगामा करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Naxalites Surrender in Bijapur: 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर.. 1 लाख का ईनामी नक्सली भी शामिल, जानें अब तक मिली कामयाबी के बारें में

बता दें कि सालों पहले एक स्थानीय व्यक्ति नकरी बनकर इन किन्नरों की टोली में शामिल हुआ था। इसके बाद आरोपी ने उनकी संपत्ति पर भी कब्जा कर उन्हें घर से निकाल कर खुद वहां रहने लगा है। किन्नरों ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले आरोपी ने सभी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी।

Read More: इस जन्मतिथि पर जन्म लेने वाले जातकों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, जीवन में आएंगे कई उतार-चढ़ाव 

Thane Me Kinnaro Ka Hungama: वहीं किन्नरों ने बताया कि आरोपी उन्हें भीख मांगने पर मजबुर कर रहा है। वहां से मिलने वाले पैसे वह अपने पास रख लेता है। विरोध करने पर आरोपी उनके साथ मारपीट करता रहता है। जिससे वह काफी परेशान हैं। इस मामले में कई दिन पहले शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे नाराज होकर सभी ने रविवार को थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कई घटों तक हंगामा किया था। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 


 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो