रांची, 20 जनवरी (भाषा) झारखंड सरकार ने कोविड का पता लगाने के लिए होने वाली आरटी-पीसीआर जांच की कीमत बृहस्पतिवार को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये जबकि रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच करने की घोषणा की।
झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आज शाम जारी आदेश में कहा कि कोरोना जांच से जुड़ी सामग्री।
पढ़ें- राशन कार्ड पर डीलर कम दे रहा है राशन? इन नंबर पर कॉल कर दर्ज करा सकते हैं शिकायत.. जानिए
किट आदि के दामों में कमी एवं अन्य राज्यों में जांच की दरों में हुई कमी के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से राज्य में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच की जाती है।
पढ़ें- 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने के निर्देश.. इस राज्य का अहम फैसला