RSS Leader Rakesh Sinha on TV Debate: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता राकेश सिन्हा बीते कुछ समय से टीवी डिबेट में नजर नहीं आ रहे हैं, जिसे लेकर अब खुद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इसके पीछे की हैरान कर देने वाली वजह भी बताई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में RSS नेता राकेश को आप टीआरपी बढ़ाने के लिए टीवी एंकर ने मुसलमानों पर अपशब्द बोलने के लिए कहा गया। अब यह वीडियो सामने के बाद राजनीति घमासान मच गया है। कई राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। RSS नेता राकेश सिन्हा ने बताया कि न्यूज़ एंकर ने मुझसे कहा आपको डिबेट के दौरान ‘मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी’ के बारे में अपशब्द बोलने है, इससे हमारी TRP बढ़ जाएंगी।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जर्नो मिरर पर शेयर किया गया है। जिसमें उन्होंने टीवी में डीबेट की टीआरपी बढ़ाने के लिए एंकर द्वारा उनसे कही गई बातों को विस्तार से बताया। इसके बाद एंकर RSS नेता ने कई बार प्रेक्टिस भी की। इसके बाद उनके मन में विचार आया कि अगर वो एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं तो क्यों न मुंबई ही चले जाउं। इसके बाद उन्होंने कहा कि, मैं इस देश में किसी की दाढ़ी नोचने और टोपी उतारने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। इतना ही नहीं राकेश सिन्हा ने ये भी कहा कि, जे लोग मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी उतारेंगे उनसे लड़ने के लिए मैं पैदा हुआ हूं। आप भी देखें वायरल वीडियो…
RSS नेता राकेश सिन्हा ने क्यों बंद किया टीवी डिबेट में जाना? बोले- न्यूज़ एंकर ने मुझसे कहा आपको डिबेट के दौरान ‘मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी’ के बारे में अपशब्द बोलने है, इससे हमारी TRP बढ़ जाएंगी, सुनिए TV डिबेट की सच्चाई.@RakeshSinha01 #Media #Muslim #RSS
पूरी वीडियो यहां… pic.twitter.com/xUag3g2Tt5
— Journo Mirror (@JournoMirror) January 17, 2025