RSS Leader Rakesh Sinha on TV Debate: ‘TRP बढ़ाने मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी पर करवाते हैं कमेंट’… RSS के इस नेता ने किया बड़ा खुलासा, मचा हड़कंप

RSS Leader Rakesh Sinha on TV Debate: 'TRP बढ़ाने मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी पर करवाते हैं कमेंट'... RSS के इस नेता ने किया बड़ा खुलासा, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 02:16 PM IST

RSS Leader Rakesh Sinha on TV Debate: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता राकेश सिन्हा बीते कुछ समय से टीवी डिबेट में नजर नहीं आ रहे हैं, जिसे लेकर अब खुद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इसके पीछे की हैरान कर देने वाली वजह भी बताई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read More : IIT Baba Connection With Harsha Richhariya: IIT बाबा और हर्षा रिछारिया के बीच है गहरा कनेक्शन! गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहने वाले अभय सिंह को लेकर सनसनीखेज खुलासा

इस वीडियो में RSS नेता राकेश को आप टीआरपी बढ़ाने के​ लिए टीवी एंकर ने मुसलमानों पर अपशब्द बोलने के लिए कहा गया। अब यह वीडियो सामने के बाद राजनीति घमासान मच गया है। कई राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। RSS नेता राकेश सिन्हा ने बताया कि न्यूज़ एंकर ने मुझसे कहा आपको डिबेट के दौरान ‘मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी’ के बारे में अपशब्द बोलने है, इससे हमारी TRP बढ़ जाएंगी।

Read More : Swamitva Yojana Program Live: खेती-बाड़ी और पशुपालन कर घर का पालन पोषण करते हैं सिवनी के मनोहर, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बात 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जर्नो मिरर पर शेयर किया गया है। जिसमें उन्होंने टीवी में डीबेट की टीआरपी बढ़ाने के लिए एंकर द्वारा उनसे कही गई बातों को विस्तार से बताया। इसके बाद एंकर RSS नेता  ने कई बार प्रेक्टिस भी की। इसके बाद उनके मन में विचार आया कि अगर वो एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं तो क्यों न मुंबई ही चले जाउं। इसके बाद उन्होंने कहा कि, मैं इस देश में किसी की दाढ़ी नोचने और टोपी उतारने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। इतना ही नहीं राकेश सिन्हा ने ये भी कहा कि, जे लोग मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी उतारेंगे उनसे लड़ने के लिए मैं पैदा हुआ हूं। आप भी देखें वायरल वीडियो…

 

RSS नेता राकेश सिन्हा टीवी डिबेट में क्यों नजर नहीं आ रहे हैं?

RSS नेता राकेश सिन्हा ने बताया कि कुछ न्यूज़ चैनल्स ने उनसे विवादास्पद बयानों के लिए कहा था, जिससे उनकी TRP बढ़ सके। इस कारण उन्होंने डिबेट्स से दूरी बना ली।

RSS नेता राकेश सिन्हा ने टीवी डिबेट को लेकर क्या खुलासा किया है?

RSS नेता राकेश सिन्हा ने बताया कि एक न्यूज़ एंकर ने उनसे 'मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी' पर अपशब्द बोलने को कहा था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।

क्या राकेश सिन्हा ने मीडिया पर कोई टिप्पणी की है?

जी हां, उन्होंने मीडिया के कुछ वर्गों पर समाज में नकारात्मकता और विभाजन फैलाने का आरोप लगाया है।

राकेश सिन्हा का यह बयान किस सभा में दिया गया?

राकेश सिन्हा ने यह बयान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए दिया, हालांकि सभा का नाम और स्थान साझा नहीं किया गया है।

क्या राकेश सिन्हा फिर से टीवी डिबेट में आएंगे?

इस बारे में उन्होंने कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने मीडिया की जिम्मेदारी पर जोर दिया है।