वलसाड, दो जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को गुजरात के वलसाड जिले की धरमपुर तालुका में एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला रखी और एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया।
आरएसएस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, भागवत ने सबसे पहले धरमपुर में श्रीमद राजचंद्र मिशन के परिसर का दौरा किया।
इस दौरान मिशन के आध्यात्मिक गुरु गुरुदेवश्री राकेशजी भी मौजूद थे।
विज्ञप्ति में बताया गया कि भागवत ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला रखी और फिर धरमपुर में श्रीमद राजचंद्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया।
विज्ञप्ति के मुताबिक, सभी प्रकार की बीमारियों के निदान एवं उपचार के लिए आयोजित इस चार दिवसीय शिविर में दुनिया भर से करीब 150 चिकित्सक निशुल्क सेवाएं देंगे।
विज्ञप्ति में बताया गया कि भागवत ने धरमपुर के बारुमल गांव में सद्गुरुधाम का भी दौरा किया और आध्यात्मिक गुरु स्वामी विद्यानंद सरस्वती से चर्चा की।
भाषा जितेंद्र नोमान
नोमान