संघ प्रमुख मोहन भागवत बंगाल के 10 दिवसीय दौरे पर पहुंचे
संघ प्रमुख मोहन भागवत बंगाल के 10 दिवसीय दौरे पर पहुंचे
कोलकाता, छह फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल की 10 दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार शाम को यहां पहुंचे, जहां वह संगठन के ढांचे का आकलन करेंगे और इसके भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए संघ के नेताओं से बातचीत करेंगे।
संघ के वरिष्ठ नेता जिष्णु बसु के अनुसार, भागवत केरल से बंगाल आए हैं।
बसु ने कहा, ‘‘भागवत सात से 10 फरवरी तक दक्षिण बंगा क्षेत्र में संघ के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘वह बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम, पुरबा, पश्चिम बर्धमान तथा नादिया जिलों को कवर करते हुए 13 फरवरी को मध्य बंग क्षेत्र में जाएंगे।”
भागवत 11 और 12 फरवरी को विचार-विमर्श के सत्र में शामिल होंगे और 14 फरवरी को मध्य बंग क्षेत्र में संघ के नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि भागवत 16 फरवरी को बर्धमान स्थित एसएआई परिसर में संघ के पदाधिकारियों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन

Facebook



