तिरुवनंतपुरम : T.J. Chandrachoodan passed away : रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर टी. जे. चंद्रचूड़न का आयु संबंधी बीमारियों के कारण सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 83 वर्ष के थे। चंद्रचूड़न ने अपने पांच दशक लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वाम राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
T.J. Chandrachoodan passed away : RSP की पुरानी पीढ़ी के नेता चंद्रचूड़न ने एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था और 2008 में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने थे। वह एक दशक तक इस पद पर रहे। पेशे से प्रोफेसर चंद्रचूड़न को 1975 में राज्य सचिवालय में जगह मिली थी। उन्होंने 1982, 1987 और 2006 में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई।
T.J. Chandrachoodan passed away : मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीसन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन और कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख के. सुधाकरन समेत सभी दलों के नेताओं ने चंद्रचूड़न के निधन पर शोक व्यक्त किया।