किसानों के खाते में 5,125 करोड़ रुपये हुए ट्रांसफर, 9 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ, अपने खाते की ऐसे करें जांच

किसानों के खाते में 5,125 करोड़ रुपये हुए ट्रांसफर, 9 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ, अपने खाते की ऐसे करें जांच

  •  
  • Publish Date - April 2, 2020 / 01:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कोरोना वायरस रिलीफ पैकेज की घोषणा के बाद से पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 5,125 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। वित्त मंत्री ने इसी महीने के पहले सप्ताह में पैसा भेजने का एलान किया था ताकि लॉकडाउन में किसानों को कुछ आर्थिक राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें:कल सुबह 9 बजे पीएम मोदी देशवासियों से शेयर करेंगे वीडियो संदेश, ट्वीट कर दी ज…

कृषि मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही और रकम जारी हो सकती है, करीब 9 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये भेजे जाने हैं, आजादी के बाद पहली बार किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं, इसके तहत तीन किश्तों में खेती-किसानी के लिए सालाना 6-6 हजार रुपये की मदद करने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें: लॉक डाउन को लेकर सोनिया गांधी ने ऐसा क्या बोल दिया कि बौखलाए अमित श…

अगर आपको पहले सप्ताह में पैसा न मिले तो अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें, वहां से बात न बने तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें, वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर बात करें।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2105, पिछले 24 घंटे म…

आपने भी इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक पैसा नहीं आया है तो उसका स्टेटस जानना बहुत आसान है, पीएम किसान पोर्टल पर जाकर आप अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं।