हरियाणा के सोनीपत में चुनाव से पहले 50 लाख रुपये नकद बरामद

हरियाणा के सोनीपत में चुनाव से पहले 50 लाख रुपये नकद बरामद

  •  
  • Publish Date - September 21, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - September 21, 2024 / 03:48 PM IST

चंडीगढ़, 21 सितंबर (भाषा) हरियाणा के सोनीपत जिले में एक कार से 50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोहाना रोड बाईपास के पास से ये नकदी बरामद की गई, जिसमें 500-500 रुपये के नोट हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने दावा किया कि उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक प्लॉट बेचा, जिससे प्राप्त यह रकम है, लेकिन जब उससे दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, तो वह कुछ भी सबूत नहीं दिखा पाया।

पुलिस ने बताया कि वह नोएडा से जींद की ओर जा रहा था।

पुलिस ने नकदी बरामद होने के संबंध में आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में 16 अगस्त से आदर्श आचार संहिता लागू है।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप