दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त

दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 01:13 AM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 01:13 AM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रोका। कार को संगम विहार निवासी वसीम मलिक (24) चला रहा था। उन्होंने बताया कि कार मलिक ने खुद को स्क्रैप डीलर बताया है।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि नकदी के लिए वह आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके कारण अधिकारियों ने राशि जब्त कर ली। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी पैसे के स्रोत की जांच कर रहे हैं और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा आशीष अमित

अमित