समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर 12.47 लाख रुपये का जुार्माना

समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर 12.47 लाख रुपये का जुार्माना

समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर 12.47 लाख रुपये का जुार्माना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: May 24, 2022 10:09 pm IST

ग्रेटर नोएडा, 24 मई (भाषा) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने समय से कूड़ा न उठाने पर इसके लिए अधिकृत की गई कंपनी मैसर्स साईंनाथ पर 12.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

प्राधिकरण के प्रवक्ता नीरज जौहर ने बताया कि प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम ठेकेदार को होने वाले मासिक भुगतान में से काटा है । कूड़ा न उठाने के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जागरुकता अभियान के साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 ⁠

जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव के नेतृत्व में टीम सेक्टरों व गांवों में निरीक्षण करने के दौरान समय से कूड़ा न उठने की शिकायत मिली। इस पर जनस्वास्थ्य विभाग ने मैसर्स साईंनाथ कॉन्ट्रैक्टर पर 12.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और जुर्माने के रकम की कटौती की गयी ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में