ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये की बीमा, बेटी की शादी के लिए मदद: चुनाव से पहले केजरीवाल की घोषणा

ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये की बीमा, बेटी की शादी के लिए मदद: चुनाव से पहले केजरीवाल की घोषणा

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 08:09 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 08:09 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, जनाधार बढ़ाने के प्रयास के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को शहर के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए 10 लाख रुपये के जीवन बीमा सहित पांच ‘गारंटी’ की घोषणा की।

केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा क्षेत्र में ऑटो चालक नवनीत के परिवार के सदस्यों के साथ भोजन करने के बाद यह घोषणा की।

ऑटो चालकों के कल्याण के लिए आप की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पांच (चुनावी) गारंटी की घोषणा की, जो पार्टी के सत्ता में फिर से आने पर लागू की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं सभी ऑटो रिक्शा चालकों के लिए पांच गारंटी की घोषणा करता हूं–10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा, पांच लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, एक बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता, साल में दो बार पोशाक के लिए होली और दिवाली पर 2,500 रुपये का भत्ता और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए उनके बच्चों की मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था। साथ ही, (दिल्ली) सरकार ‘पूछो’ ऐप फिर से शुरू करेगी।’’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के ऑटो चालकों ने हमेशा आप का समर्थन किया है और विश्वास जताया कि यह समुदाय फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में एक अहम भूमिका निभाएगा।

‘पूछो’ ऐप के जरिये यात्री, आसानी से बुकिंग करने के लिए सीधे पंजीकृत ऑटो चालक से संपर्क कर पाएंगे। इस कदम का उद्देश्य शहर में अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी बेहतर करना है।

ऑटो चालक नवनीत ने कहा, ‘‘वह (केजरीवाल) जो कुछ करते हैं लोगों के कल्याण के लिए करते हैं। वह हमारी बात परिवार के सदस्य की तरह सुनते हैं और हमारी चिंताओं का वास्तविक रूप से समाधान करते हैं।’’

आप द्वारा पांच ‘गारंटी’ दिये जाने से एक दिन पहले, सोमवार को केजरीवाल ने अपने आवास पर चाय पर ऑटो चालकों से मुलाकात की थी।

शहर के ऑटो चालकों को आप के गठन के आरंभ से ही इसका मूल मतदाता माना जाता है।

उच्चतम न्यायालय के 2011 के आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा की कुल संख्या एक लाख सीमित की गई है। हालांकि, चूंकि ऑटो चालक पालियों में काम करते हैं, इसलिए इनकी (ऑटो चालकों की) संख्या 1.5 लाख से अधिक है।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।

भाषा सुभाष अमित

अमित