नई दिल्ली। Rozgar Mela पीएम मोदी आज रोजगार मेला के तहत 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। आज यानी मंगलवार को 10.30 बजे बांटे जाएंगे। पीएम मोदी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे।
Rozgar Mela प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने बयान में बताया- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10 बज कर 30 मिनट पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नई भर्ती किए गए लोगों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
जानकारी के अनुसार रोजगार मेला देश के 45 जगहों पर आयोजित किया जाएगा। देशभर से चुने गए ये नए कर्मी भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देंगे। ये नई भर्तियां केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों व मंत्रालयों के साथ ही राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क-सह-टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोअर डिवीजन क्लर्क, सब डिवीजनल ऑफिसर, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, संभागीय लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर आदि पदों पर होंगी।
Rozgar Mela: PM Modi to distribute 71,000 appointment letters to recruits today
Read @ANI Story | https://t.co/DavF9cs9KO#PMModi #RozgarMela #narenderamodi pic.twitter.com/rq3lKl6rLZ
— ANI Digital (@ani_digital) May 16, 2023