Arvind Kejriwal : शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, केजरीवाल को इतने दिनों के लिए भेजा रिमांड पर, इस दिन होगी अगली सुनवाई

शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, Rouse Avenue Court sent Kejriwal on remand for 3 days, Read

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 07:19 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 12:38 AM IST

नई दिल्लीः शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI ने गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है। CBI ने पांच की रिमांड की मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 3 दिनों की रिमांड दी है। अब सीबीआई तीन दिनों तक उनसे कई मसलों पर पूछताछ करेगी। 29 जून को शाम 7 बजे से पहले उन्हें दोबारा पेश करना होगा।

Read More : Gold Price Today: खरीदना चाहते हैं सोना..तो इससे अच्छा मौका और नहीं, आज फिर गोल्ड के दामों में आई भारी गिरावट, जानें क्या है ताजा भाव

बता दें कि केजरीवाल को कोर्ट की इजाज़त के बाद सीबीआई ने पहले कोर्ट रूम में ही बुधवार को केजरीवाल से पूछताछ की फिर औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल का अरेस्ट मेमो कोर्ट को दिया। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि हमने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी पर जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, वरना नहीं मिलेगी पापों से मुक्ति, जानें इसका महत्व… 

मंगलवार को भी सीबीआई ने की थी पूछताछ

इससे पहले अरविंद केजरीवाल को आबकारी मामले में तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने राउज एवन्यू कोर्ट में को पेश किया। केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया जहां सीबीआई ने उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया। सीबीआई ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता से मंगलवार शाम को तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp