Road accident in Roorkee, Uttarakhand

Roorkee Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी कार, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Roorkee Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी कार, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 03:25 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 3:25 pm IST

रुड़की । Roorkee Road Accident: उत्तराखंड के रुड़की से इस वक्त है एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बीती रात भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई  है।  जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह घटना उस समय हुई जब कार में सवार लोग मेरठ से रुड़की बारात में जा रहे थे। इस दौरान मंगलौर में अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Read More: Viral Bhabhi Desi Dance Video: यूपी-बिहार लूटने चली वायरल भाभी..! व्हाइट साड़ी पहनकर लगाए देसी ठुमके, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस 

पुलिस के मुताबिक गांव के नौ युवक एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान मंगलौर के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची, उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, एसपी देहात स्वप्न किशोर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में स्वास्थ्य जानकारी ली।

Read More: Akshay Kumar News: Singh Is Kinng 2 में नहीं नजर आएंगे अक्षय कुमार, मेकर्स ने इन दो कलाकारों के साथ शुरू की शूटिंग

Roorkee Road Accident: सड़क दुर्घटना को लेकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि, बारात में शामिल होने के लिए वाहन में सवार होकर कुछ लोग आ रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया की घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का दो अस्पतालों सक्षम और सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में जो गंभीर हैं, उनको हायर सेंटर रेफर किया गया।