Rajkot International Airport : भारी बारिश के बीच हवाई अड्डों की हालत खराब, अब राजकोट अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की गिरी छत, देखें वीडियो

Roof of Rajkot International Airport collapsed : राजकोट हवाई अड्डे के टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र में छत गिर गई।

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 01:18 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 01:18 PM IST

Rajkot International Airport : राजकोट। देश में इस समय कई राज्यों में भारी बारिश का कहर देखा जा रहा है। तो वहीं इस बारिश ने कुछ एयरपोर्ट की हालत भी खराब कर रखी है। बता दें कि कई एयरपोर्ट का नवीनीकरण किया गया है। लेकिन बारिश ने एयरपोर्ट पर भी अपना कहर बरपा के रखा है।

read more : Aaj Ka Current Affairs 29 June 2024 : कब मनाया जाता है ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस’? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स 

पिछले दिनों मध्यप्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट की भी कुछ तस्वीरें सामने आई थी जहां नवीनीकरण हुए एयरपोर्ट की छत से पानी टपक रहा था तो वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर छत गिरने की घटना से हर कोई हैरान है। इस हादसे के कारण 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए हैं। ऐसा ही नजारा अब गुजरात से भी सामने आया है।

दरअसल, गुजरात में भारी बारिश के कारण राजकोट हवाई अड्डे के टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र में छत गिर गई। बता दें कि देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से राजकोट एयरपोर्ट भी प्रमुख है। इस एयरपोर्ट पर प्रतिदिन हजारों यात्री आते हैं। पहली बारिश में एयरपोर्ट का ऐसा हाल हुआ है तो आगे तो पूरा मानसून सामने है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp