रेलवे का TTE गिरफ्तार, 50 रुपये का खिलौना वाला बंदूक दिखाकर लूट लिए थे 24 लाख रुपये..

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 09:15 PM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 09:17 PM IST

सीकर: राजस्थान में बैंक में लूटने का एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक रेलवे के टीटीई ने पचास रुपए के पिस्टल से बैंक को लूट लिया। बताया गया आरोपी ने 24 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (Robbery accused TTE arrested) पुलिस भी आरोपी की द्वारा लूट की अंजाम को सुनकर हैरान थे।

CG News: मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर मोहन मरकाम ने जताया आभार, CM भूपेश को बताया देश का नंबर 1 मुख्यमंत्री..

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ राजस्थान के सीकर जिले के हरसावा गांव में यश बैंक में एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके आरोप में रेलवे टीटीई मुकेश कुमार गढ़वाल पुत्र ओमप्रकाश गढ़वाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। (Robbery accused TTE arrested) ओम प्रकाश पर 24 लाख रुपए लूटने का आरोप है। आरोपी के कब्जे से 11 लाख रुपए तथा अल्टो कार को बरामद किया गया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें