आगरा: मणप्पुरम फाइनेंस के ब्रांच ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अरोपियों को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पांच हथियारबंद बदमाशों ने मणप्पुरम फाइनेंस के ऑफिस से 18 किलो सोना और 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और दो आरोपियों को ढेर कर दिया। उनके पास से लूट का लगभग आधा माल, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुआ है।
आगरा रेंज के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया एत्मादपुर में मुठभेड़ में दो बदमाश दबोच लिए गए हैं। दोनों की एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इनमें एक बैग बरामद हुआ है। इसमें मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से लूटा गया सोना मिला। अन्य बदमाशों की तलाश करने के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही वह भी पुलिस की पकड़ में होंगे।
Agra | 2 robbers involved in Manappuram robbery case killed in an encounter with the police force. Search underway to nab remaining burglars. Gold worth Rs 5 crore and around Rs 1.5 lakh cash recovered: ADG, Agra zone, Rajeev Krishna
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2021