लखनऊ। बहुचर्चित उन्नाव रेप केस में पीड़िता सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है। रायबरेली में ट्रक और कार की आमने-सामने हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्नाव रेप केस की पीड़िता समेत कुल तीन लोग इस कार में सवार थे। जिसमें रेप पीड़िता की चाची और वकील की मौत हो गई जबकि रेप पीड़िता को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
read more: सीएम ने किया मंगल भवन धर्मशाला का लोकार्पण, कम शुल्क में मिलेगी ठहरने और भोजन की सुविधा
बता दें कि इस मामले में उन्नाव के स्थानीय विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं। वहीं उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा जेल में बंद हैं। चाचा से मिलने के लिए पीड़िता, उसकी चाची और वकील महेंद्र सिंह रायबरेली जेल जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसा रायबरेली के अतरुआ गांव में हुआ है।
गौरतलब है कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी। शासन ने इस केस में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया था।
read more: गृहमंत्री अमित शाह ने बताया, क्यों बनाया योगी को सबसे बड़े प्रदेश का मुखिया
बता दें कि कुलदीप सेंगर बांगरमऊ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक और उन्नाव के चर्चित दुष्कर्म मामले के आरोपी हैं। कुलदीप उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक हैं।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZREJ7OhxRjc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
48 mins ago